Indian Railways: यूपी-ब‍िहार की इन ट्रेनों की रन‍िंग डेट में हुआ बड़ा बदलाव, यहां देखें लिस्ट
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar1290765

Indian Railways: यूपी-ब‍िहार की इन ट्रेनों की रन‍िंग डेट में हुआ बड़ा बदलाव, यहां देखें लिस्ट

पूर्वोत्‍तर रेलवे (North Eastern Railway) की ओर से उत्‍तर प्रदेश और ब‍िहार के बीच संचाल‍ित होने वाली तीन जोड़ी ट्रेनों (Trains) की तारीखों में बदलाव किया गया है. पर‍िचालन‍िक कारणों से इन ट्रेनों के रन‍िंग डेट को आगे बढ़ाने का फैसला किया गया है.

 (फाइल फोटो)

Patna: पूर्वोत्‍तर रेलवे (North Eastern Railway) की ओर से उत्‍तर प्रदेश और ब‍िहार के बीच संचाल‍ित होने वाली तीन जोड़ी ट्रेनों (Trains) की तारीखों में बदलाव किया गया है. पर‍िचालन‍िक कारणों से इन ट्रेनों के रन‍िंग डेट को आगे बढ़ाने का फैसला किया गया है. इस बात की जानकारी पूर्वोत्‍तर रेलवे के प्रवक्‍ता पंकज कुमार सिंह ने दी है. 

इन ट्रेनों के रूट में किया गया है बदलाव 

05039 नरकटियागंज-गोरखपुर अनारक्षित स्‍पेशल ट्रेन 05 अगस्त, 2022 के स्थान पर 12 अगस्त, 2022 से चलायी जायेगी.

05036 गोरखपुर-सीवान अनारक्षित स्‍पेशल ट्रेन 06 अगस्त, 2022 के स्थान पर 13 अगस्त, 2022 से चलायी जायेगी.

05035 सीवान-गोरखपुर अनारक्षित स्‍पेशल ट्रेन 06 अगस्त, 2022 के स्थान पर 13 अगस्त, 2022 से चलायी जायेगी.

15081 गोरखपुर-गोमतीनगर एक्सप्रेस 08 अगस्त, 2022 के स्थान पर 15 अगस्त, 2022 से चलायी जायेगी.

15082 गोमतीनगर-गोरखपुर एक्सप्रेस 09 अगस्त, 2022 के स्थान पर 16 अगस्त, 2022 से चलायी जायेगी.

इसके अलावा रेलवे प्रशासन ने 15080/15079 गोरखपुर-पाटलीपुत्र-गोरखपुर एक्सप्रेस ट्रेन को लेकर की गई पूर्व घोषणा में बदलाव क‍िया है. रेलवे के अनुसार यह ट्रेन 07 अगस्त के स्थान पर अब 14 अगस्त से सप्ताह में 05 दिन के स्थान पर प्रतिदिन चलेगी. 

ऐसे में यात्री यात्रा करने से पहले एक बार अपनी ट्रेन का रूट जरुर देख लें, ताकि आप को किसी भी तरह की कोई भी समस्या ना हो. 

 

Trending news