पटना: बिहार पुलिस महकमें में बड़े बदलाव की खबर सामने आ रही है. 1991 बैच के आईपीएस अधिकारी विनय कुमार को प्रदेश का नया डीजीपी बनाया गया है. वह आलोक राज की जगह जिम्मेदारी संभालेंगे. विनय कुमार की नियुक्ति दो साल के लिए की गई है. आईपीएस विनय कुमार वर्तमान में बिहार भवन पुलिस निर्माण विभाग के डीजी पद पर तैनात हैं. 30 दिसंबर 2021 से वह इस पद पर कार्यरत हैं. वह एडीजी लॉ एंड ऑर्डर और एडीजी सीआईडी जैसे महत्वपूर्ण पदों की जिम्मेदारी संभाल चुके हैं. विनय कुमार ने आईआईटी खड़गपुर से इंजीनियरिंग की पढ़ाई की है, उनकी पहचान एक कुशल और ईमानदार अधिकारी के रूप में है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

READ ALSO: खंगाले जाएंगे सीसीटीवी फुटेज, अभ्यर्थियों को भड़काने वालों के खिलाफ होगी कार्रवाई


आपको बताते चलें, इससे पहले राजविंदर सिंह भट्टी बिहार के डीजीपी के रूप में अपनी सेवा दे रहे थे. भट्टी के सेवामुक्त होने के बाद सरकार ने तेज तर्रार पुलिस अफसर आईपीएस आलोक राज को कार्यवाहक डीजीपी बनाया था. इस दौरान यह चर्चा थी कि आलोक राज ही परमानेंट डीजीपी रहेंगे लेकिन अब सरकार ने सभी कयासों पर विराम लगाते हुए आईपीएस ऑफिसर विनय कुमार को डीजीपी बनाए जाने की घोषणा कर दी है.


बता दें कि आरएस भट्टी को जब बिहार का डीजीपी बनाया गया था, तब भी विनय कुमार डीजीपी बनने की रेस में शामिल थे. उस वक्त भी आलोक राज का नाम डीजीपी के लिए पैनल में शामिल किया गया था लेकिन बिहार की लोकल लॉबी से बाहर के किसी शख्स के नाम पर सहमति बनी थी और आरएस भट्टी को बीएसएफ से लाकर बिहार का डीजीपी बनाया गया था.


READ ALSO: आतंक विरोधी कानूनों जैसा न हो वन नेशन वन इलेक्शन का हाल: प्रशांत किशोर


-आईएएनएस


बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!