पटनाः January 2023 vrat Tyohar list: साल 2022 के बीतने में कुछ दिन बाकी हैं और महज 4 दिन बाद साल 2023 का आगाज हो जाएगा. नए साल के जनवरी महीने की पहली शुरुआत रविवार के दिन से हो रही है. इस दिन सनातनी परंपरा को मानने वाले लोग रविवार का व्रत रखेंगे. इसके अलावा नया साल आते ही अपने साथ व्रत और त्योहारों की लड़ी भी लेकर आएगा. इस माह में पौष मास के शुक्ल पक्ष के कुछ दिन रहेंगे और इसके बाद माघ महीना लग जाएगा. 6 जनवरी को पौष पूर्णिमा है. इस व्रत और दान की परंपरा रही है. इसके अलावा जनवरी में ही संकष्ठी चतुर्थी, लोहडी, मकर संक्रांति, षटतिला एकादशी, माघ अमावस्या जैसे महत्वपूर्ण व्रत की तिथियां आएंगी. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

2 जनवरी को साल की पहली एकादशी
जनवरी माह की शुरुआत रविवार से हो रही है. इसके ठीक अगले दिन यानी 2 जनवरी को पुत्रदा एकादशी है. यह साल 2023 की पहली एकादशी होगी. इस एकादशी व्रत को संतान सुख देने वाली एकादशी कहा गया है. भगवान विष्णु को पुत्र रूप में पाने की चाह रखने वाले कई पौराणिक किरदारों ने इस एकादशी का व्रत करते उन्हें प्रसन्न किया है. ऋषि कश्यप और अदिति, मनु-शतरूपा ने इसी व्रत का पालन किया था. इसके बाद 6 जनवरी को पौष पूर्णिमा का व्रत है. पूर्णिमा का व्रत करने और इस दिन भगवान विष्णु की पूजा करने से देवी लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं और धन-धान्य से भरपूर घर का आशीष देती हैं.


बसंत पंचमी भी इसी महीने
इसी महीने 14 जनवरी को पंजाबी -सिख समाज के लोग लोहड़ी मनाएंगे तो वहीं 15 जनवरी को मकर संक्रांति है. मकर संक्रांति का पर्व सूर्य उपासना और समरसता का पर्व है. इस दिन खिचड़ी बनाकर खाई जाती है और तिल-गुड़ का दान किया जाता है. 21 जनवरी को माघ अमावस्या है जो कि शनिदेव की उपासना, शनिदेव के दान और पुण्य का खास दिन है. अमावस्या को गंगा स्नान के बाद दान की परंपरा रही है. जनवरी माह से देवी दुर्गा की उपासना का पर्व माघ गुप्त नवरात्रि भी शुरू हो जाएगा. माघ मास के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को बसंत पंचमी है. 26 जनवरी यानी गणतंत्र दिवस के ही दिन देवी मां सरस्वती की पूजा की जाएगी. 


देखिए जनवरी 2023 के व्रत और त्योहार की List 
02 जनवरी 2023 (सोमवार) - पौष पुत्रदा एकादशी
04 जनवरी 2023 (बुधवार) - प्रदोष व्रत (शुक्ल)
06 जनवरी 2023 (शुक्रवार) - पौष पूर्णिमा व्रत
07 जनवरी 2023 (शनिवरा) - माघ महीना शुरू
10 जनवरी 2023 (मंगलवार) - संकष्टी चतुर्थी
12 जनवरी 2023 (गुरुवार) - स्वामी विवेकानंद जयंती
14 जनवरी 2023 (शनिवार) - लोहड़ी
15 जनवरी 2023 (रविवार) - मकर संक्रांति, सूर्य उत्तरायण, पोंगल, कालाष्टमी
18 जनवरी 2023 (बुधवार) - षटतिला एकादशी व्रत
19 जनवरी 2023 (गुरुवार) - प्रदोष व्रत (कृष्ण)
20 जनवरी 2023 (शुक्रवार) - मासिक शिवरात्रि व्रत
21 जनवरी 2023 (शनिवार) - माघ अमावस्या (मौनी अमावस्या)
22 जनवरी 2023 (रविवार) - माघ गुप्त नवरात्रि शुरू
23 जनवरी 2023 (मंगलवार) - सुभाष चंद्र बोस जयंती
26 जनवरी 2023 (गुरुवार) - बसंत पंचमी, सरस्वती पूजा
28 जनवरी 2023 (शनिवार) - नर्मदा जयंती, भीष्म अष्टमी, रथ सप्तमी
30 जनवरी 2023 (सोमवार)- माघ गुप्त नवरात्रि समाप्त


यह भी पढ़िएः Last Tuesday of year 2022: साल 2022 का आखिरी मंगलवार आज, शाम को जरूर कर लें ये एक उपाय