JEE Main 2024 Registration Date: बढ़ाई गई जेईई मेन की रजिस्ट्रेशन डेट, अब इस तारीख तक कर पाएंगे अप्लाई
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar1987218

JEE Main 2024 Registration Date: बढ़ाई गई जेईई मेन की रजिस्ट्रेशन डेट, अब इस तारीख तक कर पाएंगे अप्लाई

JEE Main 2024 Registration Date: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने संयुक्त प्रवेश परीक्षा (जेईई मेन) के लिए रजिस्ट्रेशन की तारीख बढ़ा दी गई है.

JEE Main 2024 Registration Date: बढ़ाई गई जेईई मेन की रजिस्ट्रेशन डेट, अब इस तारीख तक कर पाएंगे अप्लाई

JEE Main 2024 Registration Date: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने संयुक्त प्रवेश परीक्षा (जेईई मेन) के लिए रजिस्ट्रेशन की तारीख बढ़ा दी गई है. जो उम्मीदवार परीक्षा में शामिल होना चाहते हैं, वे 4 दिसंबर 2023 तक आधिकारिक वेबसाइट पर पंजीकरण कर सकते हैं. परीक्षा के लिए पंजीकरण की पिछली तारीख 30 नवंबर 2023 थी.

8 दिसंबर तक लिए जाएंगे आवेदन 
क्रेडिट/ डेबिट कार्ड/ नेट बैंकिंग/ यूपीआई के माध्यम से शुल्क के सफल लेनदेन की अंतिम तिथि 4 दिसंबर 2023 है. वेबसाइट पर आवेदन पत्रों में विवरण का सुधार 6 दिसंबर 2023 से 8 दिसंबर 2023 तक भरा जा सकता है.

सत्र 1 के लिए फरवरी में होगी परीक्षा 
सत्र 1 के लिए परीक्षा 24 जनवरी से 1 फरवरी 2024 के बीच होने वाली है. प्रवेश पत्र परीक्षा से तीन दिन पहले डाउनलोड किए जा सकते हैं. जेईई मेन 2024 सत्र 1 का परिणाम 12 फरवरी को घोषित किया जाएगा.

सत्र 2 के लिए 2 फरवरी से होगा ऑनलाइन पंजीकरण
सत्र 2 जेईई मेन 2024 के लिए ऑनलाइन पंजीकरण 2 फरवरी से 2 मार्च 2024 तक होगा. परीक्षा 1 अप्रैल से 15 अप्रैल 2024 तक आयोजित होने वाली है. जिसका परिणाम 25 अप्रैल को घोषित किया जाएगा.

परीक्षा के लिए आवेदन शुल्क 
परीक्षा के लिए पंजीकरण करते समय उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क का भुगतान भी करना आवश्यक है. बीई, बीटेक, बीआर्क या बीप्लानिंग के लिए आवेदन शुल्क लड़कों के लिए 1,000 रुपये और लड़कियों के लिए 800 रुपये और सभी (सामान्य, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस) के लिए 500 रुपये है. पाठ्यक्रमों के विशिष्ट संयोजनों के लिए पंजीकरण करने के लिए शुल्क लड़कों के लिए 2,000 रुपये और लड़कियों के लिए 1600 रुपये एवं बाकी सभी के लिए 1,000 रुपये है.

यह भी पढ़ें- CBSE CTET January 2024 Date: आगे बढ़ी सीटीईटी परीक्षा के रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख, डायरेक्ट इस लिंक से करें अप्लाई

Trending news