JEE Main सेशन 2 परीक्षा के रिजल्ट का इंतजार कर रहे छात्रों के लिए बड़ी खबर है. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने रिजल्ट जारी कर दिया है.
Trending Photos
JEE Main Session 2 Result 2023 @jeemain.nta.nic.in: JEE Main सेशन 2 परीक्षा के रिजल्ट का इंतजार कर रहे छात्रों के लिए बड़ी खबर है. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने रिजल्ट जारी कर दिया है. जो छात्र जेईई मेन अप्रैल सेशन की परीक्षा में शामिल हुए थे वो अपना एनटीए जेईई स्कोर आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर देख सकते हैं. एग्जाम रजिस्ट्रेशन नंबर और रोल नंबर की मदद से छात्र वेबसाइट पर लॉगिन कर अपना रिजल्ट देख सकते हैं.
बीई और बीटेक पेपर के लिए जेईई मेन का रिजल्ट जारी कर दिया गया है. इसके अलावा NTA ने छात्रों के लिए जेईई मेन 2023 फाइनल आंसर की भी जारी कर दी है. जेईई मेन सेशन 2 परीक्षाओं की प्रोविजनल आंसर की पर आपत्ति और चुनौतियों के आधार पर फाइनल आंसर की तैयार हुई है.
JEE Main Result 2023: ऐसे चेक करें स्कोरकार्ड
सबसे छात्र आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जाएं.
इसके बाद होमपेज पर जेईई मेन रिजल्ट 2023 सेशन 2 के लिंक पर क्लिक करें.
छात्र फिर अपना जेईई मेन रोल नंबर, डेट ऑफ बर्थ और अन्य डिटेल्स को सबमिट करें.
डिटेल सबमिट करते ही आपका जेईई मेन रिजल्ट आ जाएगा. आप अपने रिजल्ट को डाउनलोड भी कर सकते हैं.
इस रिजल्ट का प्रिंट आउट लेकर इसे अपने पास रख लें. ये भविष्य में आप के काम आएगा
बता दें कि ये एग्जाम 06 से 15 अप्रैल, 2023 तक आयोजित किये गए थे. इस बार लगभग 9.4 लाख छात्रों ने प्रवेश परीक्षा में हिस्सा लिया था. जेईई मेन परीक्षा में क्वालिफाई होने वालेछात्र अब जेईई एडवांस्ड 2023 एक्साम में शामिल हो सकते हैं. छात्र अधिक जानकारी के लिए अधिकारिक वेबसाइट पर पा सकते हैं.