Jharkhand News: विनोद बिहारी विश्वविद्यालय के वीसी हुए पदमुक्त, जानें क्या है पूरा मामला
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar1914369

Jharkhand News: विनोद बिहारी विश्वविद्यालय के वीसी हुए पदमुक्त, जानें क्या है पूरा मामला

  भ्रष्टाचार को लेकर राज्यपाल-सह-झारखण्ड राज्य के विश्वविद्यालयों के कुलाधिपति प्रो० सुखदेव भोई पर एक कड़ी कार्रवाई हुई है. राज्यपाल-सह-झारखण्ड राज्य के विश्वविद्यालयों के कुलाधिपति सी०पी० राधाकृष्णन ने शुक्रवार को भ्रष्टाचार के खिलाफ एक बड़ी कार्रवाई का आदेश दिया.

 (फाइल फोटो)

रांची:  भ्रष्टाचार को लेकर राज्यपाल-सह-झारखण्ड राज्य के विश्वविद्यालयों के कुलाधिपति प्रो० सुखदेव भोई पर एक कड़ी कार्रवाई हुई है. राज्यपाल-सह-झारखण्ड राज्य के विश्वविद्यालयों के कुलाधिपति सी०पी० राधाकृष्णन ने शुक्रवार को भ्रष्टाचार के खिलाफ एक बड़ी कार्रवाई का आदेश दिया. राज्यपाल ने धनबाद स्थित बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो० सुखदेव भोई को कुलपति के पद से पदमुक्त करने का आदेश दिया.

राज्यपाल के निर्देश के आलोक में टीम द्वारा गहन जांच कर की गई थी. इस जांच में नबाद के कुलपति द्वारा प्रशासनिक एवं वित्तीय अनियमितता बरतने की बात सामने आई थी. जांच में पाया गया था कि कुलपति का आचरण व कृत्य विश्वविद्यालय के हित में नहीं पाया गया. इसके बाद राज्यपाल ने प्रो सुखदेव भोई को कुलपति पद से पदमुक्त करने का आदेश दिया.

 

झारखंड के धनबाद स्थित विनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. सुखदेव भोई के खिलाफ गंभीर शिकायतों की पुष्टि के बाद झारखंड के राज्यपाल के आदेश पर उन्हें पदमुक्त कर दिया गया है. राज्यपाल ने कहा कि राज्य के किसी भी विश्वविद्यालय द्वारा किसी भी स्तर पर भ्रष्टाचार क्षम्य नहीं है. ऐसी शिकायतों पर कड़ी कार्रवाई की जायेगी. राजभवन की ओर से बताया गया है कि प्रो. सुखदेव भोई के विरुद्ध विभिन्न स्तरों से कई गंभीर शिकायतें कुलाधिपति कार्यालय को प्राप्त हुईं. इस पर राजभवन के आदेश पर उच्च शिक्षा विभाग ने एक टीम गठित कर आरोपों की जांच कराई गई.

बताया गया है कि टीम ने उनके विरुद्ध प्रशासनिक एवं वित्तीय अनियमितता बरतने की कई गंभीर शिकायतों की पुष्टि की गई. उनके आचरण को कुलपति पद की गरिमा के विपरीत पाया गया. इसके बाद उन्हें पद से हटाने का आदेश जारी किया गया है.

(इनपुट आईएएनएस के साथ) 

Trending news