कात्यायनी अपनी मां के साथ पहुंची बिहार, एयरपोर्ट पर डिप्टी सीएम पापा तेजस्वी यादव ने किया रिसीव
राजश्री और बेटी कात्यायनी को लेकर बृहस्पतिवार को पटना आईं. पत्नी और बेटी को लेने के लिए तेजस्वी यादव खुद पटना एयरपोर्ट पहुंचे. जैसे ही उन्होंने अपनी बेटी को गोद में लिया तो बहुत ही प्यार और दुलार किया.
पटना: बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव की बेटी कात्यायनी पहली पहल अपने दादा पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव और पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के घर पहुंची. तेजस्वी यादव खुद अपनी बेटी और पत्नी राजश्री के साथ पटना पहुंचे. बता दें कि बिटिया के जन्म के बाद राजश्री भी घर पहली बार पहुंची है. राबड़ी आवास पर खुशी का माहौल बना हुआ है.
बता दें कि राजश्री और बेटी कात्यायनी को लेकर बृहस्पतिवार को पटना आईं. पत्नी और बेटी को लेने के लिए तेजस्वी यादव खुद पटना एयरपोर्ट पहुंचे. जैसे ही उन्होंने अपनी बेटी को गोद में लिया तो बहुत ही प्यार और दुलार किया. इसके बाद तेजस्वी सीधे राबड़ी आवास पहुंचे. इधर, परिवार के सदस्यों ने घर के सबसे छोटे सदस्य बेटी कात्यायनी का धूमधाम के साथ स्वागत किया.
जानकारी के लिए बता दें कि पिछले हफ्ते आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव भी लंबे समय बाद राबड़ी आवास पहुंचे थे. इसका बीते साल दिसंबर में सिंगापुर में किडनी ट्रांसप्लांट हुआ था. किडनी के ट्रांसप्लांट के बाद से ही वो दिल्ली में अपनी बड़ी बेटी मीसा भारती के घर रह रहे थे.
बता दें कि लालू प्रसाद यादव ने ही अपनी पोती का नाम कात्यायनी रखा था. उन्होंने कहा कि जन्म नवरात्र में हुआ है तो इसलिए मां कात्यायनी के नाम पर उसका नाम रखा जाए. तभी पोती का नाम कात्यानी रखा गया.
ये भी पढ़िए- 'आनंद मोहन को रिहा कर दलितों-पिछड़ों के सामने नंगे हो गए नीतीश कुमार', वैशाली पहुंचे प्रशांत किशोर का करारा वार