Bihar News: लालू यादव की बेटी व राज्यसभा सांसद मीसा भारती ने बताया कि कल रात लालू यादव को स्वास्थ संबंधी समस्या हुई थी. मीसा ने बताया कि उन्हें निमोनिया व चेस्ट में इंफेक्शन की समस्या है.
Trending Photos
Patna: बिहार के पूर्व सीएम लालू यादव (Lalu Yadav) से जुड़ी एक खबर सामने आ रही है कि बुधवार को उनकी तबीयत अचानक से खराब हो गई. इसके बाद उन्हें ऐम्स (Aiims) ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने चेकअप करने के बाद उनको छुट्टी दे दी. डॉक्टरों से छुट्टी मिलने के बाद वह वापस अपने घर लौटे.
लालू यादव की बेटी व राज्यसभा सांसद मीसा भारती ने बताया कि कल रात लालू यादव को स्वास्थ संबंधी समस्या हुई थी. मीसा ने बताया कि उन्हें निमोनिया व चेस्ट में इंफेक्शन की समस्या है. यही नहीं उनकी किडनी की बीमारी भी लगातार बनी हुई है और वह ठीक से चल भी नहीं पाते हैं. ऐसे में जैसे ही लालू यादव ने अपने स्वास्थ को लेकर शिकायत की तो तुरंत उन्हें अस्पताल ले जाया गया.
पूर्व सीएम की बेटी ने कहा कि डॉक्टर ने उनको आराम करने के लिए कहा है. मीसा के अलावा लालू की तबीयत के बारे में राज्यसभा सांसद प्रेमचंद गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि लालू जी को मंगलवार रात चेस्ट में दिक्कत हो रही थी, जिसके बाद उन्होंने कहा कि उनको ठीक नहीं लग रहा है.
इसके साथ ही प्रेमचंद गुप्ता ने कहा कि वह चलने में लगातार दिक्कतें महसूस कर रहे हैं और उनका पांव लड़खड़ा जाता है. उनकी किडनी में भी दिक्कत बनी हुई है.
बता दें कि ऐम्स से चेकअप करा कर लालू यादव वापस मीसा भारती के आवास पर पहुंचे और अभी उनको डॉक्टर ने बहुत आराम करने के लिए कहा है. डॉक्टरों की सलाह अनुसार लालू यादव स्वास्थ्य लाभ के लिए अब आराम करेंगे.