Kurhani By Election Result: बीजेपी ने नीतीश से की इस्तीफे की मांग, कहा-ताकत लगाने पर...
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar1475427

Kurhani By Election Result: बीजेपी ने नीतीश से की इस्तीफे की मांग, कहा-ताकत लगाने पर...

Kurhani By Election Result 2022: मुजफ्फपुर की कुढ़नी विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव का रिजल्ट आज सामने आ गया. बीजेपी ने यहां पर जेडीयू को हरा दिया है.

Kurhani By Election Result: बीजेपी ने नीतीश से की इस्तीफे की मांग, कहा-ताकत लगाने पर...
LIVE Blog

Muzaffarpur Kurhani By Election Result: मुजफ्फपुर की कुढ़नी विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव का रिजल्ट आज गुरुवार को सामने आ गया. बीजेपी के केदार गुप्ता ने यहां जेडीयू के उम्मीदवार पूर्व मंत्री मनोज कुशवाहा को हरा दिया. कुढ़नी में जीत के बाद बीजेपी में जश्न का माहौल है और पार्टी इसे महागठबंधन के लिए खतरे की घंटी बता रही है. हालांकि, महागठबंधन नतीजों की समीक्षा की बात कर रही है.

08 December 2022
19:19 PM

सुशील मोदी ने मांगा इस्तीफा
बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री सुशील मोदी ने कुढ़नी उपचुनाव के परिणाम के बाद नीतीश कुमार के इस्तीफे की मांग की है. सुशील मोदी ने कहा है कि जब लोकसभा चुनाव में नीतीश कुमार को 2 सीटें आई थी तब नीतीश कुमार ने इस्तीफा दे दिया था, अभी जब पूरी ताकत लगाने के बावजूद उनकी करारी हार हुई है तो उन्हें इस्तीफा दे देना चाहिए.

 

19:16 PM

कुढ़नी उपचुनाव में बीजेपी की जीत के बाद नेता प्रति पक्ष विजय कुमार सिन्हा ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से इस्तीफा मांगा है. विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि बिहार के अंदर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जो जनादेश का अपमान कर राजद के साथ मिलकर महागठबंधन की सरकार बनाई है उसका जवाब कुढ़नी की जनता ने दिया है. उन्होंने कहा कि जनता का जनादेश मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इस्तीफा देने के लिए कहा है. इसलिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार विधानसभा भंग करें और जनता का जनादेश लेकर सरकार बनाएं.

19:14 PM

Kurhani Result: कुढ़नी हार पर हम प्रवक्ता डॉ दानिश रिजवान का बयान, 'शहाबुद्दीन के परिवार को दरकिनार करना हमें महंगा पड़ा. यह हार सीख लेने वाला है और हम अगर अभी नहीं चेतें तो परिणाम और भी खराब होंगें.' उन्होंने कहा कि अब वक्त आ गया है कि जब महागठबंधन में को-अर्डिनेशन कमिटी बना ली जाए और गठबंधन में शामिल सभी दलों का साथ लिया जाए. रिजवान ने कहा कि ताड़ी प्रतिबंध का भी खामियाजा हमें भुगतना पड़ा है.

17:50 PM

Kurhani By Election 2022: कुढ़नी विधानसभा उपचुनाव के परिणाम आने के बाद वित्त मंत्री विजय कुमार चौधरी ने कहा कि सब कुछ बढ़िया था, लेकिन परिणाम अप्रत्याशित है. लगता है कुछ स्थानीय मुद्दा हावी रहा. जिससे राज्य स्तरीय मुद्दा गौण हो गया. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के काम को लेकर स्थानीय जनता में खासा उत्साह था, कहां पर कमी रही पार्टी स्तर पर और महागठबंधन के स्तर पर इसकी समीक्षा की जाएगी. 

17:45 PM

बीजेपी की जीत पर कार्यकर्ताओं ने मनाया जश्न
Kurhani By Election 2022: कुढ़नी विधानसभा उपचुनाव में बीजेपी प्रत्याशी जीत को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है. जिसको लेकर समस्तीपुर में भी बीजेपी कार्यकर्ताओं ने विजय जुलूस निकाल कर जश्न मनाया. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी का इजहार किया. कुढ़नी विधानसभा चुनाव में बीजेपी के पक्ष में आये नतीजे को लेकर बीजेपी एमएलसी डॉ तरुण कुमार ने कहा कि बिहार में अराजकता की स्थिति है. कानून व्यवस्था बिल्कुल खत्म हो चुकी है. लोगों को अब इस सुशासन से भरोसा उठ चुका है, इसलिए कुढ़नी के मतदाताओं ने बीजेपी के पक्ष में अपना जनादेश दिया है. 

15:06 PM

कुढ़नी में बीजेपी की जीत पर केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे ने जनता का आभार जताया है. साथ ही बीजेपी के जीते हुए प्रत्याशी केदार गुप्ता को बधाई दी है. चौबे ने ट्वीट कर लिखा, 'धन्यवाद कुढ़नी कुढ़नी से भाजपा उम्मीदवार श्री केदार प्रसाद गुप्ता जी के ऐतिहासिक जीत के साथ ही बिहार में महागठबंधन की उल्टी गिनती शुरू हो गई है. कुढ़नी की महान जनता ने ठगने वाले महागठबंधन को धूल चटा दी है. कुढ़नी की समस्त देवतुल्य जनता व भाजपा कार्यकर्तागण को बधाई.'

14:14 PM

Kurhani By Election 2022: कुढ़नी में 23 राउंड की गिनती पूरी हो गई है. ताजा जानकारी के अनुसार, बीजेपी के केदार गुप्ता ने यहां जेडीयू उम्मीदवार मनोज कुशवाहा को  3 हजार 645 वोट से हरा दिया है.

BJP 76653
JDU 73008
VIP 8849

बीजेपी के केदार गुप्ता 3645 वोट से जीते.

13:56 PM

Kurhani By Election 2022: कुढ़नी में 21 राउंड की गिनती पूरी.

BJP 70789
JDU 69022
VIP 8849
AIMIM 3072
NOTA 4079

बीजेपी अब 1767 मत से आगे है

13:44 PM

Kurhani By Election 2022: कुढ़नी में 20 राउंड की गिनती पूरी.

BJP 66772
JDU 65621
VIP 8560
AIMIM 2887
NOTA 3202

बीजेपी अब 1151 मत से आगे.

13:19 PM

Kurhani By Election 2022: कुढ़नी में 18 राउंड की गिनती पूरी.

BJP 59087
JDU 61564
VIP 7535
AIMIM 2841
NOTA 3437

JDU 2477 मत से आगे है.

12:57 PM

Muzaffarpur Kurhani By Election Result Live: कुढ़नी में 16 राउंड की गिनती पूरी.

BJP 53532
JDU 54675
VIP 6704
AIMIM 1161
NOTA 3061

JDU 1433  मत से आगे है.

12:42 PM

Muzaffarpur Kurhani By Election Result Live: कुढ़नी में 15 राउंड की गिनती पूरी.

15th राउंड में कुल मत 

BJP 50611
JDU 52302
VIP 5529
AIMIM 2295
NOTA 2908

जेडीयू बीजेपी से 1691  मत से आगे है.

12:35 PM

Kurhani By Election 2022: कुढ़नी विधानसभा क्षेत्र उपचुनाव के हुए मतदान की काउंटिंग जारी है.  14th राउंड में कुल मत 

BJP 47810
JDU 49435
VIP 5076
AIMIM 2226
NOTA 2797

JDU 1625  मत से आगे है.

12:02 PM

Kurhani By Election 2022: 12 th राउंड में कुल मत 

BJP 41860
JDU 43412
VIP 3573
AIMIM 2131
NOTA 2430

JDU 1552  मत से आगे है.

11:56 AM

Kurhani By Election 2022: 11th राउंड के आंकड़े
11th राउंड में अब कुल मत 

JDU 40441
BJP 39265

VIP 3375
AIMIM 1770
NOTA 2268

BJP पीछे चल रही अब JDU का अब भी 1176 मत से आगे है.

11:54 AM

Kurhani By Election 2022: 10th राउंड के आंकड़े

JDU 36998
BJP 35569
VIP 3057
AIMIM 1698
NOTA 2040

11:26 AM

Kurhani BY Election Results Update: कुढनी उपचुनाव में नोवे राउंड से फिर बदला खेल

JDU मनोज कुशवाहा -34000

BJP केदार गुप्ता-32198

VIP नीलाभ कुमार-2114

AIMIM मो गुलाम मुर्तज़ा-1649

नोटा-1775

महागठबंधन प्रत्याशी एक बार 1802 से आगे

11:25 AM

Kurhani BY Election Results Update: आठ राउंड की गिनती पूरी, बीजेपी अब भी आगे
बीजेपी के केदार गुप्ता - 30324
जेडीयू के मनोज कुशवाहा - 27771 

BJP 2553 वोटों से आगे

10:59 AM

Kurhani By Election Result Live: कुढ़नी उपचुनाव में सातवे राउंड की गिनती पूरी, भाजपा आगे
BJP केदार गुप्ता-26948

JDU मनोज कुशवाहा -23312

VIP नीलाभ कुमार-1610

AIMIM मो गुलाम मुर्तज़ा-1472

भाजपा 3636 मत से आगे हुआ जबकि महागठबंधन प्रत्याशी पीछे.

10:55 AM

Kurhani By Election Results Update: कुढ़नी में छह राउंड की गणना के ये हैं आंकड़ा 
बीजेपी 22587
जेडीयू 20521 
वीआईपी 1177 
एआईएमआईएम 1169 

2066 वोटों से बीजेपी आगे

10:55 AM

Kurhani By Election Results Update: कुढ़नी में छह राउंड की गणना के ये हैं आंकड़ा 
बीजेपी 22587
जेडीयू 20521 
वीआईपी 1177 
एआईएमआईएम 1169 

2066 वोटों से बीजेपी आगे

10:52 AM

Kurhani By Election Results Update: कुढ़नी में बीजेपी फिर 2000 वोटों से आगे हुई, जेडीयू पीछे
कुढ़नी में छह राउंड के वोटों की गिनती का परिणाम सामने है. भाजपा जेडीयू में कांटे की टक्कर बनी हुई है. इस राउंड के बाद बीजेपी के केदार गुप्ता ने एक बार फिर बढ़त बना ली है. वे 2000 से ज्यादा वोटों से आगे चले गए हैं. जेडीयू के मनोज कुशवाहा फिर से दूसरे नंबर पर हैं. 

10:30 AM

Kurhani By Election Results Update: 6 राउंड में ये है परिणाम
JDU    18893
BJP    18221
VIP      794
AIMIM 1098

 

10:29 AM

Kurhani By Election Results Update: कुढ़नी में मुकाबला रोचक, जेडीयू 682 वोटों से आगे हुई
कुढ़नी उपचुनाव के नतीजे पांचवें राउंड से बदल गए हैं. अभी तक भाजपा आगे चल रही थी, लेकिन पांचवे राउंड की गिनती के बाद जेडीयू के मनोज कुशवाहा 682 वोटों से आगे बढ़ गए हैं. अब बीजेपी के केदार गुप्ता दूसरे नंबर पर आ गए हैं. कुढ़नी में टक्कर कांटे की है. 

10:25 AM

Kurhani By Election Results Update: कुढ़नी में NOTA भी खूब दबा

कुढ़नी सीट का रिजल्ट आना जारी है, यहां चार राउंड की गिनती पूरी हो चुकी है. इसमें एक बात साफ दिख रही है कि जनता ने नोटा भी दबाया है. अब तक हुई यहां वोटों की गिनती में बीजेपी पहले और जेडीयू दूसरे नंबर पर है.  खास बात ये है कि तीसरे नंबर पर नोटा है. NOTA को 845 वोट मिले हैं. AIMIM के प्रत्याशी मुर्तजा को महज 736 वोट और मुकेश सहनी की वीआईपी के उम्मीदवार नीलाभ कुमार को महज 708 वोट मिले हैं.

10:25 AM

Kurhani By Election Results Update: कुढ़नी में NOTA भी खूब दबा

कुढ़नी सीट का रिजल्ट आना जारी है, यहां चार राउंड की गिनती पूरी हो चुकी है. इसमें एक बात साफ दिख रही है कि जनता ने नोटा भी दबाया है. अब तक हुई यहां वोटों की गिनती में बीजेपी पहले और जेडीयू दूसरे नंबर पर है.  खास बात ये है कि तीसरे नंबर पर नोटा है. NOTA को 845 वोट मिले हैं. AIMIM के प्रत्याशी मुर्तजा को महज 736 वोट और मुकेश सहनी की वीआईपी के उम्मीदवार नीलाभ कुमार को महज 708 वोट मिले हैं.

10:14 AM

Kurhani By Election Result Live:चौथा राउंड

बीजेपी- 15493 वोट (केदार गुप्ता)
जेडीयू- 14552 वोट (मनोज कुशवाहा)

बीजेपी को बढ़त- 941 वोट
वीआईपी- 708
एआईएमआईएम- 736

10:13 AM

Kurhani By Election Result Live Update: तीसरा राउंड
बीजेपी- 11845 वोट (केदार गुप्ता)
जेडीयू- 10628 वोट (मनोज कुशवाहा)
बीजेपी को बढ़त- 1217 वोट
वीआईपी- 578
एआईएमआईएम- 540

10:06 AM

Kurhani By Election Result Live:  कुढनी उपचुनाव में चौथे राउंड में कुल मत, भाजपा की बढ़त जारी
BJP 15493
JDU 14552
VIP 708
AIMIM 736

बीजेपी ने 941 मत से अब भी आगे है जबकि महागठबंधन अब भी पीछे.

09:40 AM

Kurhani By Election Result Live: कुढ़नी विधानसभा क्षेत्र उपचुनाव के हुए मतदान में मतगणना का काउंट शुरू हुआ इसमें बीजेपी ने बनाई बढ़त. 
दूसरे राउंड में
BJP 7936
जेडीयू 6369
वीआईपी 416
AIMIM 321
1567 वोट से बीजेपी की बढ़त जारी

 

08:53 AM

Kurhani By Election Result Live:  2 बजे तक आ सकते हैं परिणाम

कुढ़नी विधानसभा उपचुनाव के नतीजे बिहार में आने वाले चुनाव के लिए कई संदेश और संकेत देंगे, ऐसे में पूरे प्रदेश की निगाहें कुढ़नी सीट के चुनाव नतीजों पर टिकी हैं. चुनाव के नतीजे गुरुवार दोपहर 2 बजे तक आने की उम्मीद है.

08:51 AM

Kurhani By Election Result Live: कुढ़नी उपचुनाव में महागठबंधन और बीजेपी की प्रतिष्ठा दांव पर है और सीधी लड़ाई बताई जा रही है. वहीं मुकेश साहनी की पार्टी और ओवैसी की पार्टी के भविष्य का सवाल है. आपको बता दें कि 5 दिसंबर को कुल 320 मतदान केंद्रों पर 57.9 फ़ीसदी मतदान हुआ था.

08:50 AM

Kurhani By Election Result Live: कुढ़नी उपचुनाव की मतगणना के लिए आर डी एस कॉलेज में मतगणना स्थल बनाया गया है. यहां 3 लेयर में सुरक्षा व्यवस्था है इसकी जानकारी ROखगेश चंद्र झा ने दी है.  320 मतदान केंद्रों के लिए यह मतगणना होगी और कुल 23 राउंड मतगणना होगी जिसमें 24 टेबल लगाए गए हैं. ईवीएम के लिए वही दो टेबल पोस्टल बैलट के लिए जिसको लेकर सुरक्षा व्यवस्था का ख्याल रखा गया है. 

08:49 AM

Kurhani By Election Result Live : कुढ़नी में मतगणना शुरू,पहले राउंड में बैलेट पेपर की मतगणना हुई शुरू

08:48 AM

Kurhani By Election Result Live: कुढनी उपचुनाव में अपने नियत समय से मतगणना शुरू हो गई है. जदयू प्रत्याशी मनोज कुशवाहा मुक्तिनाथपूजा मन्दिर में पूजा अर्चना कर पहुंचे मतगणना स्थल 

 

08:46 AM

Kurhani By Election Result Live: कुढ़नी उपचुनाव को लेकर मतगणना जारी है. सुबह 8:00 बजे से मतगणना शुरू हुई और कुल 23 राउंड में यह मतगणना संपन्न होगी. 

Trending news