दबंगो ने महज एक मोबाइल फोन गुम होने के चक्कर में एक घर को आग के हवाले कर दिया. यह मामला बिहार के वैशाली से सामने आया है. इस हादसे में हजारों रुपये का सामान जलकर राख हो गया.
Trending Photos
वैशालीः मोबाइल चोरी करने का आरोप लगा कर दबंगो ने एक घर को आग के हवाले कर दिया. मामला बिहार के वैशाली जिले के बिदुपुर थाना क्षेत्र के सैदपुर गणेश गांव से सामने आ रहा है. जहां से झोपड़ी नुमा घर के धू-धू कर जलने का वीडियो सामने आया है. जिससे घर मे रखें हजारों रुपये के सामान के साथ एक पालतू पशु की जल जाने का आरोप पीड़ित पक्ष ने लगाया है.
दबंगो ने की राउंड फायरिंग, जलाई झोपड़ी
पीड़ित पक्ष का आरोप है कि सब कुछ महज एक मोबाइल के गुम हो जाने के कारण किया गया है. बताया गया कि स्थानीय एक शख्स का मोबाइल उसके पॉकेट से गिर गया था. उसे लगता था कि सैदपुर गणेश गांव के रहने वाले उमेश पासवान को उनका मोबाइल मिला है. जिसके बाद दबंगों ने उमेश पासवान के घर पर धावा बोल दिया. इस दौरान दबंगो द्वारा कई राउंड फायरिंग की गई. झोपड़ी नुमा घर में भी आग लगा दी गई. जिसका वीडियो गांव के ही एक व्यक्ति ने बनाया है.
झोपड़ी में रखा सामान जलकर राख
इस वीडियो में साफ तौर से दिखाई दे रहा है कि झोपड़ी नुमा घर पूरी तरह जल गया है और ग्रामीणों ने आग पर काबू पाने का काफी प्रयास भी किया. बताया जा रहा है कि इस आग में झोपड़ी के अंदर रखा सारा सामान जलकर राख हो गया है. जिसमें एक मवेशी भी पूरी तरह जल गया है. हालांकि इस अगलगी की घटना में किसी व्यक्ति के हताहत होने की सूचना नहीं है.
मामले की जांच में जुटी पुलिस
बताया गया कि घटना की जानकारी बिदुपुर थाना को दी गई थी. जिसके बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. इस विषय में गृह स्वामी उमेश पासवान ने बताया कि गांव के ही कुछ लोग आए थे और पहले यहां कई राउंड फायरिंग की. इसके बाद घर को आग लगा दी. आग लगने से एक मवेशी का बच्चा भी जल गया. उसका मोबाइल कहीं पर गिर गया था. लेकिन उसका कहना है कि मोबाइल मैने लिया है.
यह भी पढ़े- बिहार पुलिस को नुपुर शर्मा पर हमले की आशंका, पीएफआई ऑपरेटिव के मोबाइल से मिली डिटेल