बिहार में नगर निकाय चुनाव परिणाम ने राजनीतिक पार्टियों के भविष्य को लेकर दिए कड़े संदेश
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar1734470

बिहार में नगर निकाय चुनाव परिणाम ने राजनीतिक पार्टियों के भविष्य को लेकर दिए कड़े संदेश

परिणाम घोषित होने के बाद जीते हुए प्रत्याशी अपने समर्थकों के साथ जश्न मनाने में लगे हैं, तो हारे हुए प्रत्याशी अपनी हार के कारणों को तलाश रहे हैं. सहरसा नगर निगम सीट पर आए परिणाम ने विपक्षी एकता में जुटे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को कड़ा संदेश दिया है.

बिहार में नगर निकाय चुनाव परिणाम ने राजनीतिक पार्टियों के भविष्य को लेकर दिए कड़े संदेश

पटना: बिहार के 58 नगर निकायों में हुए चुनाव के बाद सभी 805 सीटों के चुनाव परिणाम जारी कर दिए गए. इस चुनाव परिणाम से 741 वार्ड पार्षद, 32 उप मुख्य पार्षद और 32 मुख्य पार्षद निर्वाचित घोषित कर दिए गए. इस चुनाव परिणाम ने आने वाले चुनावों के लिए भी राजनीतिक दलों को कई संदेश दे दिए हैं.

परिणाम घोषित होने के बाद जीते हुए प्रत्याशी अपने समर्थकों के साथ जश्न मनाने में लगे हैं, तो हारे हुए प्रत्याशी अपनी हार के कारणों को तलाश रहे हैं. सहरसा नगर निगम सीट पर आए परिणाम ने विपक्षी एकता में जुटे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को कड़ा संदेश दिया है. यहां मेयर पद के लिए 28 लोग अपना भाग्य आजमा रहे थे, लेकिन मुख्य मुकाबला भाजपा के दिवंगत विधायक संजीव झा की पत्नी और जदयू सांसद दिनेश चंद्र यादव की पत्नी के बीच था. भाजपा के दिवंगत विधायक की पत्नी बैन प्रिया को जीत हासिल हुई, वहीं जदयू सांसद की पत्नी रेणु सिन्हा तीसरे स्थान पर रहीं हैं.

इधर, चुनाव परिणाम ने भाजपा को सचेत होने के संदेश दिए हैं. बेतिया में भाजपा विधायक विनय बिहारी की पत्नी चंचला बिहारी को शिकस्त का सामना करना पड़ा है.
नगर निकाय चुनाव में बेतिया के मच्छगांवा नगर पंचायत के उपसभापति पद पर भाजपा से लौरिया विधायक विनय बिहारी की पत्नी चंचला बिहारी चुनाव लड़ी थी. चंचला बिहारी को मात मिली है. चंचला बिहारी को चुन्नी देवी ने 409 वोटों से पराजित किया है.

भाजपा के लिए राहत की बात है कि पटना की महापौर सीता साहू की बहू श्वेता कुमारी वार्ड संख्या 58 से पार्षद का चुनाव जीत गई हैं. रविवार को उपचुनाव के मतों की गणना में उन्होंने अपनी प्रतिद्वंद्वी पूजा कुमारी को 1603 वोट से हरा दिया. यह सीट सीता साहू के महापौर बनने के बाद इस्तीफा देने से खाली हुआ था. सीता साहू को भाजपा का समर्थन प्राप्त है.

इनपुट- आईएएनएस

ये भी पढ़िए-  Banana Benefits: रोजाना गर्मी में खाएंगे केला तो इन बीमारियों से रहेंगे दूर, शरीर को मिलेंगे कई फायदे

 

Trending news