National Cinema Day: राष्ट्रीय सिनेमा दिवस पर केवल 99 रुपये में थियेटर में देख पाएंगे अपनी फेवरेट फिल्म, ऐसे करें टिकट बुक
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar1881543

National Cinema Day: राष्ट्रीय सिनेमा दिवस पर केवल 99 रुपये में थियेटर में देख पाएंगे अपनी फेवरेट फिल्म, ऐसे करें टिकट बुक

National Cinema Day 2023: भारतीय सिनेमा लवर्स के लिए एक बार फिर से फिल्मी दुनिया का आनंद लेने का वक्त आ रहा है. दरअसल, हम बात कर रहे हैं 'नेशनल सिनेमा डे' की, जो इस साल भी काफी जोर-शोर से सेलिब्रेट किया जा रहा है.

National Cinema Day: राष्ट्रीय सिनेमा दिवस पर केवल 99 रुपये में थियेटर में देख पाएंगे अपनी फेवरेट फिल्म, ऐसे करें टिकट बुक

National Cinema Day 2023: भारतीय सिनेमा लवर्स के लिए एक बार फिर से फिल्मी दुनिया का आनंद लेने का वक्त आ रहा है. दरअसल, हम बात कर रहे हैं 'नेशनल सिनेमा डे' की, जो इस साल भी काफी जोर-शोर से सेलिब्रेट किया जा रहा है. 'नेशनल सिनेमा डे' के मौके पर आपको सभी फिल्मों की टिकट्स आपको काफी सस्ती मिल जाएगी.   

13 अक्टूबर को मनाया जाएगा राष्ट्रीय सिनेमा दिवस 
बता दें कि देश 13 अक्टूबर को राष्ट्रीय सिनेमा दिवस के लिए तैयार है. दर्शक राष्ट्रीय सिनेमा दिवस पर सिनेमाघरों में 99 रुपये प्रति प्रवेश शुल्क पर फिल्म देख सकेंगे. इसके लिए मल्टीप्लेक्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (एमएआई) और पूरे भारत के सिनेमाज फिल्म प्रेमियों के लिए एक अविस्मरणीय मूवी मैराथन के लिए एकजुट हुए हैं.

किसी भी फिल्म का उठाएं लुत्फ
इस मौके पर आप शाहरुख खान की 'जवान' हो या सनी देओल की 'दबंग 2', या फिर हाल ही में रिलीज होने वाली 'फुकरे 3', हर फिल्म का लुत्फ आप केवल 99 रुपये में उठा सकते हैं. बता दें कि पिछले साल के आयोजन की शानदार सफलता के आधार पर इस वर्ष राष्ट्रीय सिनेमा दिवस 4000 से अधिक स्क्रीनों पर मनाया जाएगा. पिछले साल एक दिन में सबसे अधिक 6.5 मिलियन प्रवेश हुए थे.

यह विशेष अवसर सभी उम्र के दर्शकों को सिनेमाई आनंद के एक दिन के लिए एक साथ लाता है, जो इस साल बॉक्स ऑफिस पर कई फिल्मों की अविश्वसनीय सफलता का जश्न मनाता है. यह उन लोगों के लिए एक खुला निमंत्रण है, जो अभी तक अपने स्थानीय सिनेमा में नहीं लौटे हैं.

4000 स्क्रीन्स शामिल
पीवीआर आईनॉक्स, सिनेपोलिस, मिराज, सिटी प्राइड, एशियन, मुक्ता ए2, मूवी टाइम, वेव, एम2के, डिलाइट और कई अन्य थिएटर राष्ट्रीय सिनेमा दिवस का हिस्सा हैं. 

इनपुट-आईएएनएस के साथ 

यह भी पढ़ें- कैटरीना ने मुझे 'उरी' में पसंद किया, मुझे वह 'जीरो' में पसंद आईं: विक्की कौशल

Trending news