NEET Paper Leak: अब पटना एम्स से जुड़े नीट पेपर लीक के तार, सीबीआई ने 4 जूनियर डॉक्टरों को हिरासत में लिया
NEET Paper Leak: नीट पेपर लीक के तार अब पटना एम्स से भी जुड़ गए हैं. सीबीआई ने गुरुवार को पटना एम्स के 4 मेडिकल स्टूडेंट्स को हिरासत में ले लिया और अब उनसे पूछताछ की जा रही है.
NEET Paper Leak: नीट पेपर लीक मामले में पटना एम्स के 2021 बैच के चार मेडिकल स्टूडेंट को सीबीआई ने हिरासत में ले लिया है. पकड़े गए सभी मेडिकल स्टूडेंट से सीबीआई पूछताछ कर रही है. सीबीआई ने इन चारों मेडिकल स्टूडेंट्स के रूम को सील कर दिया है और उनके लैपटॉप और मोबाइल को भी जब्त कर लिया है.
READ ALSO: बिहार शिक्षक भर्ती परीक्षा से पहले आयोग ने जारी किए महत्वपूर्ण निर्देश, यहां देखें
2021 बैच के ये चारों मेडिकल छात्र पटना एम्स में मेडिकल की पढ़ाई कर रहे हैं. जब सीबीआई पटना एम्स में पहुंची और हॉस्टल में उनके कमरों की तलाशी ली तो इनके लैपटॉप और मोबाइल को भी जब्त कर लिया.
चारों को सीबीआई ले जाने लगी तो अन्य मेडिकल स्टूडेंट्स विरोध करने लगे. काफी मशक्कत के बाद एम्स प्रशासन के दखल के बाद चारों को हिरासत में लिया गया और सीबीआई अपने साथ ले गई.
READ ALSO: सुप्रीम कोर्ट ने तांती-ततवा जाति को SC में शामिल करने का फैसला रद्द किया
पटना एम्स के कार्यकारी निदेशक डॉ. जीके पाल ने बताया, सीबीआई की टीम आई थी और हमसे जांच के लिए मदद मांगी. हमने सीबीआई टीम को कॉपरेट किया है.
उन्होंने बताया, सीबीआई टीम 3 मेडिकल स्टूडेंट्स को पूछताछ के लिए अपने साथ ले गई है. दूसरी ओर, एक मेडिकल स्टूडेंट ने खुद को सीबीआई के सामने समर्पण कर दिया. ये सभी मेडिकल स्टूडेंट्स पटना, धनबाद और सीवान के बताए जा रहे हैं.