NEET Result 2022: देशभर में नीट के लिए 18 लाख 72 हजार 343 छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया था जिसमें से 17 लाख 64 हजार 571 छात्र-छात्राओं ने परीक्षा दी और 9 लाख 93 हजार 69 छाक्ष-छात्रा शामिल हुए.
Trending Photos
पटना: NEET Result 2022: एनटीए ने मेडिकल कॉलेजों में दाखिले के लिए आयोजित नीट परीक्षा का परिणाम बुधवार देर रात जारी कर दिया. इसमें पटना निवासी अक्षत रंजन बिहार टॉपर बने हैं. अक्षत को 720 में 700 अंक हासिल हुए हैं. हालांकि, अक्षत की ऑल इंडिया रैंकिंग 64वीं हैं.
अक्षत की ख्वाहिश दिल्ली स्थित एम्स (AIIMS Delhi) से एमबीबीएस की डिग्री पूरी करनी हैं. वहीं, राजस्थान की तनिष्का पूरे देश में पहले स्थान पर रहीं और उन्हें 720 में 715 अंक मिले हैं. इस बार बिहार से नीट परीक्षा के लिए 1 लाख 3 हजार 691 छात्र छात्राओं ने रजिस्ट्रेशन कराया था. हालांकि, 55 हजार 709 छात्र ही नीट क्वालिफाई कर सके.
इसी तरह देशभर में नीट के लिए 18 लाख 72 हजार 343 छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया था जिसमें से 17 लाख 64 हजार 571 छात्र-छात्राओं ने परीक्षा दी और 9 लाख 93 हजार 69 छाक्ष-छात्रा शामिल हुए.
कब शुरू होगी नीट कांउसिलिंग (NEET Counselling 2022)
नीट का परिणाम आने के बाद बिहार के सरकारी और मेडिकल कॉलेजों में भी दाखिला की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी. नीट की कांउसिलिंग भी जल्द शुरू होगी. इस बार बिहार के 11 सरकारी मेडिकल जबकि 1 डेंटल कॉलेज में दाखिला होगा वहीं आठ निजी कॉलेजों में एमबीबीएस (MBBS) के लिए दाखिला होगा.
कितनी सीटों पर होगा दाखिला (NEET Seat 2022)
इस बार सरकारी मेडिकल कॉलेजों की 1151 सीट जबकि निजी मेडिकल कॉलेजों की 900 सीटों पर दाखिला होगा. एक नजर बिहार के सरकारी मेडिकल कॉलेजों की सीटों पर-
सरकारी मेडिकल कॉलेज कुल सीट ऑल इंडिया कोटा स्टेट कोटा
पीएमसीएच, पटना 200 30 165
डीएमसीएच,दरभंगा 120 18 97
जेएलएनएमसी,भागलपुर 120 18 98
एनएमसीएच,पटना 150 23 123
एसकेएमसी,मुजफ्फरपुर 120 18 98
एएमएमएमसी,गया 120 18 98
आईजीआईएमएस,पटना 120 18 102
गर्वनमेंट मेडिकल कॉलेज 120 18 102
बेतिया
वर्धमान मेडिकल कॉलेज, 120 18 102
पावापुरी
कर्पूरी ठाकुर मेडिकल 100 15 50
कॉलेज,मधेपुरा
पटना डेंटल कॉलेज 40 06 30
ईएसआईएससी मेडिकल 40 06 30
कॉलेज एंड हॉस्पीटल
यहां से आगे क्या होगा?
अब नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की तरफ से भेजी गई रैंकिंग के आधार पर केंद्रीय कांउसिलिंग एक्सपर्ट 85 फीसदी राज्य और 15 फीसदी ऑल इंडिया कोटा (All India Quota) सीटों के लिए रैंक लिस्ट तैयार करेंगे. ऑल इंडिया और स्टेट कांउसिलिंग के जरिए एमबीबीएस और डेंटल कोर्स के लिए दाखिला होगा.
ये भी पढ़ें-NEET 2022 Result: नीट में राजस्थान की तनिष्का ने किया टॉप, ऐसे चेक करें रिजल्ट