Trending Photos
Kaimur: कैमूर जिले के मोहनिया पुलिस ने मोहनिया थाना क्षेत्र के छोटका कटरा और विनोद पुर गांव के पास वाहन जांच के दौरान एक कार से नोट डबिंग करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. उसके कार की तलाशी लेने पर एसएलआर का दो गोली, 500 के दो ओरिजिनल नोट और उसी के साइज के सादा कागज के साथ लाल और उजाला रंग भी जब्त हुआ है. इसके बाद पुलिस उसे गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है. गिरफ्तार आरोपी सूरज प्रसाद बताया जा रहा है.
इसके पहले भी झारखंड पुलिस ने मोहनिया थाना क्षेत्र के दंडवास गांव से नोट डबिंग के मामले में मुखिया के भाई को पुलिस गिरफ्तार कर झारखंड लेकर गई थी. पुलिस नोट डबिंग करने वाले नेटवर्क की गहनता से जांच कर रही है .जिससे कि मुख्य आरोपी को पकड़ा जा सके अब तक इस मामले में दो लोग गिरफ्तार हो चुके हैं.
जानकारी देते हुए डीएसपी हेड क्वार्टर साकेत कुमार ने बताया मोहनिया पुलिस थाना क्षेत्र के कटरा और विनोद पुर गांव के पास वाहन जांच अभियान चला रही थी, तभी एक हुंडई कार सवार व्यक्ति वाहन जांच देखकर कर छोड़कर भागने के लिए फिराक में था. तभी उसे पुलिस बल द्वारा घेर कर पकड़ लिया गया. जब उसके कार का तलाशी लिया गया तो कार के अंदर रखे बैग के अंदर नोट के साइज के कागज, कलर ,कैंची सेलो टेप,लिफाफा सहित कई सामान पड़े हुए थे. जब उससे कड़ाई से पूछताछ किया तो नोट डबिंग के मामले में अपना जुर्म कबूल किया. आरोपी ने कहा कि 500 के नोट के नीचे कागज लगाकर हम लोग दूसरे को झांसा देकर दे देते हैं ,जिसके बाद पुलिस आरोपियों को गिरफ्तार कर कार्रवाई कर रही है .