पप्पू यादव ने मोदी सरकार के 7 साल होने पर दी बधाई, पूछा-अब कितनी तरक्की चाहते हो?
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar910276

पप्पू यादव ने मोदी सरकार के 7 साल होने पर दी बधाई, पूछा-अब कितनी तरक्की चाहते हो?

Bihar News: जन अधिकार पार्टी के सुप्रीमो पप्पू यादव ने ट्वीट कर केंद्र में एनडीए सरकार के 7 साल पूरे होने पर जोरदार हमला किया है.

 

पप्पू यादव ने मोदी सरकार पर जमकर बोला हमला

Patna: केंद्र में पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सरकार के 7 साल पूरे होने पर एक तरफ सत्ता पक्ष के लोग देश के विकास और शानदार कार्यकाल के लिए पीएम मोदी को धन्यवाद दे रहे हैं. 

वहीं, दूसरी तरफ जन अधिकार पार्टी के सुप्रीमो पप्पू यादव ने ट्वीट कर केंद्र में एनडीए सरकार के 7 साल पूरे होने पर जोरदार हमला किया है. पप्पू यादव ने तंज कसते हुए कहा, ‘बधाई हो!आत्मनिर्भर भारत को. केन्या ने 12 टन खाद्य पदार्थ की मदद भेजी है. 7 साल में और कितनी तरक्की चाहिए? अब बस सोमालिया, युगांडा, रवांडा से मदद मिलने का है इंतज़ार!’

अपने एक अन्य ट्वीट में भी पप्पू यादव ने सरकार पर हमला किया है. उन्होंने कहा कि दिन-रात जगमगाता श्मशान लगातार खोदा जाता कब्रिस्तान. अब तो दिल से कहो मेरा भारत महान और कितनी तरक्की चाहते हो. 7 साल की उपलब्धियों की बधाई.

बता दें कि पप्पू यादव भले ही इस समय 32 साल पुराने एक मामले में जेल में बंद हों लेकिन इसके बाद भी उनके सोशल मीडिया अकाउंट से लगातार केंद्र व राज्य सरकार पर निशाना साधा जा रहा है. 

दरअसल, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र की सत्ता पर काबिज राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन की सरकार के सात साल पूरे हो गए हैं. नरेंद्र मोदी ने साल 2014 में आज ही के दिन देश के प्रधानमंत्री पद की शपथ ली थी.

ये भी पढ़ें- मोदी सरकार के केंद्र में 7 वर्ष पूरे, नित्यानंद राय बोले-प्रगति के पथ पर आगे बढ़ रहा देश

यही वजह है कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से लेकर एनडीए के तमाम बड़े नेता ट्वीट कर 7 साल के कार्यकाल को बेमिसाल बता रहे हैं. कई भाजपा नेता ने ट्वीट कर देश को आगे बढ़ाने की बात कहकर पीएम मोदी को बधाई दी है.

केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने इस मौके पर कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में दूसरे कार्यकाल के दो वर्ष और कुल सात वर्ष का कार्यकाल पूरा होने पर बधाई. प्रधानमंत्री के यशस्वी नेतृत्व में देश प्रगति के पथ पर निरंतर आगे बढ़ रहा है.

Trending news