पटना: बिहार की राजधानी पटना में मेट्रो के बाद अब जल्द ही बुलेट ट्रेन का काम शुरू होने वाला है. दरअसल वाराणसी-हावड़ा हाई स्पीड रेल कॉरिडोर प्रोजेक्ट के तहत राजधानी पटना में भी बुलेट ट्रेन चलाया जाएगा. राजधानी पटना सहित बिहार के 5 जिलों से बुलेट ट्रेन गुजरने वाली है. इसके लिए पटना जिले में 60.9 किमी लंबा अलग से एलिवेटेड रेलवे ट्रैक का निर्माण किया जायेगा. एलिवेटेड रेलवे ट्रैक को लेकर रूट का निर्धारण हो गया है. ऐसी संभावना जताई जा रही है कि जल्द ही जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया भी शुरू हो जाएगी.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

वाराणसी-हावड़ा हाई स्पीड रेल कॉरिडोर प्रोजेक्ट के तहत बिहार के बक्सर, आरा, जहानाबाद, पटना और गया जिलों से बुलेट ट्रेन गुजरने वाली है. पटना जिले में दानापुर, फुलवारी शरीफ, संपतचक, मसौढ़ी, और विक्रम इलाकों में एलिवेटेड रेलवे ट्रैक के लिए जमीन ली जाएगी. पटना जिले में बुलेट ट्रेन का एलिवेटेड ट्रैक 58 गांवों से गुजरने वाला है.  इन गांवों में पटना जिले के दानापुर अंचल के तारेगना, महुआ, बेदौल, इटवा, नागर बिहटा, जमनापुर, खड़गपुर, रामतरी, अमाहरा, पतलू चिटनी, नोनाडीह, उडीपुरा, गोनावान, चारा,  धोबिया कालपुर, खातून चक, खासपुर, अजावां, रौनियन, कराई, रघुनाथपुर भेलुरा, कोर्रा, पसिही, खड़ग चक गांव शामिल है. वहीं फुलवारी शरीफ के भुसौला दानापुर, कोरजी, नवादा, नोहसा, हिन्दुनी, चिल्बिली, नसीरपुरा, सिमरा, कुरकुरी, सुइथा, महुली, कुरा गांव शामिल हैं.


ये भी पढ़ें- Jharkhand Politics: क्या है लैंड जिहाद, जिसपर झारखंड की सियासत में मचा है बवाल


इसके अलावा मसौढ़ी अंचल के लखना, घोरदौर, लखनपुर, सबलपुर, खुर्रमपुर, देवकाली, ओयारा, श्योदाहा, भाखरी, पभेरी, देवदाहा, डुमरा, धमाल, नवासी चक, बरडीहा, बीजपुरा, वलीपुर, बहरामपुर, मुहम्मदपुर गांव शामिल हैं. वहीं बिक्रम अंचल के मझौली और संपतचक के तरनपुर गांव से बुलेट ट्रेन गुजरने वाली है. पटना जिले के 58 गांवों के 128.63 हेक्टेयर रैयती जमीन का अधिग्रहण बुलेट ट्रेन के लिए होने वाला है. ऐसे में अगर मुआवजे की बात करें तो ग्रामीण क्षेत्र में सर्किल दर से 4 गुना और शहरी क्षेत्र में 2 गुना मुआवजा मिलेगा.


बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!