Patna News: मौसम विभाग ने प्रदेश में बारिश और बज्रपात को लेकर अलर्ट भी जारी कर दिया है.
Trending Photos
Patna: बिहार के कई हिस्सों में लगातार हो रहे बारिश की वजह से राज्य की तमाम नदियां उफान पर हैं. प्रदेश के अलग-अलग जिलों के कई गांव जलमग्न हो गया हैं. लोग अभी से ही सड़कों पर आशियाना बनाकर रहने पर मजबूर हैं. इसे देखते हुए मौसम विभाग (Weather Department) ने बारिश और बज्रपात को लेकर अलर्ट भी जारी कर दिया है.
जिला प्रशासन को पूरी तरह से अलर्ट पर रखा गया है. वहीं, पटना में भी गंगा नदी उफान पर है. इसको लेकर प्रशासन गंगा नदी में स्नान और नाव परिचालन पर रोक लगा दी है. किसी तरह से कोई अनहोनी न हो इसके लिए प्रशासन अलर्ट है.
हालांकि, उफनती हुई गंगा रौद्र रूप धारण तो कर चुकी है लेकिन राहत है कि गंगा नदी अभी खतरे के निशान से नीचे बह रही है. बाबजूद इसके गंगा में बढ़ती जलस्तर को देखते हुए जिला प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैदी से काम करने में जुटी हुई है. कई जगहों पर बेरिकेट और प्रशासन के कर्मियों की तैनाती की गई है. ताकि किसी तरह की समस्या उत्पन्न नहीं हो सके.
ये भी पढ़ें- मुजफ्फरपुर के एक दर्जन गांवों में 6 महीने नाव का सहारा, बरसात में घाट-चचरी पुल के साथ बही लोगों की उम्मीद
गौरतलब है कि उत्तरखंड व उत्तर प्रदेश में हो रही भारी बारिश के चलते गंगा में जलस्तर बढ़ गया है. यही वजह है कि बिहार में प्रवेश से पहले गंगा जिन दो प्रमुख राज्य उत्तराखंड व यूपी से होकर गुजरती है, वहां अलर्ट जारी किया गया है. बता दें कि उत्तरखंड के तीन जिलों और गंगा में बाढ़ के कारण यूपी के 10 जिलों में अलर्ट जारी किया गया है.