Advertisement
trendingPhotos/india/bihar-jharkhand/bihar2378028
photoDetails0hindi

Kajal Rani: मिस यूनिवर्स इंडिया के लिए बिहार की बेटी का चयन, सीएम नीतीश ने मुलाकात कर दी शुभकामनाएं

Miss Universe India: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से 1 अणे मार्ग स्थित 'संकल्प' में 'मिस यूनिवर्स इंडिया' प्रतियोगिता के लिए चयनित बिहार की बेटी काजल रानी ने शिष्टाचार मुलाकात की. बता दें कि पटना में आयोजित मिस यूनिवर्स बिहार प्रतियोगिता काजल रानी को मिस यूनिवर्स बिहार चुना गया है.

मिस यूनिवर्स इंडिया

1/5
मिस यूनिवर्स इंडिया

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आयोजित होने वाली इस प्रतियोगिता में काजल रानी बिहार का प्रतिनिधित्व करने वाली हैं. ऐसे में दिल्ली में होने वाली प्रतियोगिता से पहले सीएम नीतीश कुमार ने काजल रानी से मुलाकात की.

नीतीश कुमार

2/5
नीतीश कुमार

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस दौरान काजल रानी को अपनी शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है.

मिस यूनिवर्स बिहार

3/5
मिस यूनिवर्स बिहार

इस अवसर पर मिस यूनिवर्स बिहार संस्था की निदेशक नीतू कुमारी एवं पारिवारिक सदस्य उपस्थित रहे.

काजल रानी का परिवार

4/5
काजल रानी का परिवार

बता दें कि काजल रानी उर्फ काजल चौधरी का परिवार बेहद ही साधारण है और इस जगह से मिस यूनिवर्स इंडिया जैसे प्रतियोगिता में हिस्सा लेना उनके परिवार को गौरवान्वित महसूस करवा रहा है.

निफ्ट‌ पटना

5/5
निफ्ट‌ पटना

बता दें कि निफ्ट‌ पटना में आयोजित हुई प्रतियोगिता में तीन जजों के पैनल ने काजल रानी को राज्य स्तर से चयनित कर मिस यूनिवर्स में भाग लेने को प्रोत्साहित किया.