राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आयोजित होने वाली इस प्रतियोगिता में काजल रानी बिहार का प्रतिनिधित्व करने वाली हैं. ऐसे में दिल्ली में होने वाली प्रतियोगिता से पहले सीएम नीतीश कुमार ने काजल रानी से मुलाकात की.
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस दौरान काजल रानी को अपनी शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है.
इस अवसर पर मिस यूनिवर्स बिहार संस्था की निदेशक नीतू कुमारी एवं पारिवारिक सदस्य उपस्थित रहे.
बता दें कि काजल रानी उर्फ काजल चौधरी का परिवार बेहद ही साधारण है और इस जगह से मिस यूनिवर्स इंडिया जैसे प्रतियोगिता में हिस्सा लेना उनके परिवार को गौरवान्वित महसूस करवा रहा है.
बता दें कि निफ्ट पटना में आयोजित हुई प्रतियोगिता में तीन जजों के पैनल ने काजल रानी को राज्य स्तर से चयनित कर मिस यूनिवर्स में भाग लेने को प्रोत्साहित किया.
ट्रेन्डिंग फोटोज़