Advertisement
trendingPhotos/india/bihar-jharkhand/bihar2497015
photoDetails0hindi

Chhath Puja 2024: जानें कब से शुरू है छठ पूजा, यहां देखें नहाय खाय और खरना का सही डेट

Chhath Puja 2024: हर साल कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि से लेकर सप्तमी तिथि तक बिहार और झारखंड में आस्था का महापर्व छठ पूजा मनाया जाता है. छठ पूजा का इन राज्यों में विशेष धार्मिक महत्व है.

छठ महापर्व का नहाय खाय

1/5
छठ महापर्व का नहाय खाय

पंचांग के अनुसार छठ महापर्व का नहाय खाय कार्तिक माह के शुक्ल पक्ष की चतुर्थि तिथि को किया जाता है. इस साल मंगलवार, 5 नवंबर 2024 को छठ का नहाय-खाय किया जाएगा. इस दिन व्रत रखने वाली महिलाएं और पुरुष गंगा या किसी नदी में स्नान करके नहाय-खाय करती है. नहाय खाय के दिन  कद्दू (लौकी) और भात का प्रसाद खाने की परंपरा है.

छठ पूजा खरना का समय

2/5
छठ पूजा खरना का समय

कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि यानी छठ पूजा के दूसरे दिन खरना पूजा किया जाता है. खरना के दिन व्रती निर्जला उपवास रखते हैं और छठी मैया के ध्यान में लीन रहती हैं. इसके बाद शाम को खीर का प्रसाद बनाने और ग्रहण की परंपरा है. इस साल 6 नवंबर 2024 यानी बुधवार को खरना है.

डूबते हुए सूर्य को अर्घ्य

3/5
डूबते हुए सूर्य को अर्घ्य

 छठ पूजा का तीसरा दिन गुरुवार, 7 नवंबर को है. इस दिन लोग डूबते हुए सूर्य को अर्घ्य देते हैं.

उगते सूर्य को अर्घ्य

4/5
उगते सूर्य को अर्घ्य

 वहीं अगली सुबह शुक्रवार, 8 नवंबर 2024 को उगते सूर्य को अर्घ्य दिया जाएगा. इस दिन पारण के साथ ही छठ पूजा की समाप्ति हो जाएगी.

छठ पूजा में शुद्धता और पवित्रता

5/5
छठ पूजा में शुद्धता और पवित्रता

छठ पूजा में शुद्धता और पवित्रता का खासा ध्यान रखा जाता है. इस पर्वर ठेकुआ, केला और अन्य मौसमी फलों को प्रसाद के रुप में चढाया जाता है.