यदि घर की सफाई के दौरान आपको टूटा हुआ दर्पण मिल जाता है तो इसे तुरंत घर से बाहर निकाल देना चाहिए. घर में टूटा दर्पण रखने से नकारात्मक उर्जा सक्रिय रहती है और परिवार के सदस्यों पर मानसिक तनाव भी देखने को मिलता है.
यदि आपके घर में टूटा हुआ पलंग है तो इसे तुरंत ही अपने घर से निकाल देना चाहिए. घर में टूटा पलंग रखने से पति-पत्नी के वैवाहिक जीवन में परेशानियां आने लगती है.
दिवाली की सफाई के दौरान अपने घर से खराब घड़ी को निकाल देना चाहिए. कहा जाता है कि घर में लगी घड़ी हमरा घर की स्थिति को को दर्शाती है. यदि घर का घड़ी खराब है तो आपको औऱ आफको परिवार को बाधाओं का सामना करना पड़ सकता है.
दिवाली की सफाई के दौरान घर में मौजूद टूटे डिब्बे, खराब खिलौने, बेकार सजावटी सामान, टूटी चप्पल और पुरानी चादरें को घर से तुरंत निकाल कर बाहर कर देना चाहिए. इसके अलावा पिछले वर्ष के दिए भी घर से बाहर कर देना चाहिए.
आपके घर में यदि कोई टूटा फर्निचर है तो उसे तुरंत ठीक करवा लें या उसे घर से बाहर निकाल दें. वास्तु के अनुसार घर में टूटा फूटा फर्निचर परिवार पर बुरा असर डालती है.
ट्रेन्डिंग फोटोज़