Advertisement
trendingPhotos/india/bihar-jharkhand/bihar2424750
photoDetails0hindi

Happy Radha Ashtami 2024 Wishes:'कर भरोसा राधे नाम का...', राधाष्टमी पर अपनों को भेजें ये खास संदेश

Happy Radha Ashtami 2024 Wishes: हिंदू धर्म में भी राधा रानी की पूजा को काफी महत्वपूर्ण माना जाता है. इस साल राधाष्टमी के मौके पर खास मैसेज, फोटोज, शायरी आप अपनों को भेजकर इस पर्व की शुभकामनाएं दे सकते हैं.

1/7

Happy Radha Ashtami 2024 Wishes: आज 11 सितंबर 2024 दिन बुधवार को राधाष्टमी मनाई जा रही है. राधाष्टमी कृष्ण जन्माष्टमी के 15 दिन बाद भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष की अष्टमी को मनाई जाती है. हिंदू धर्म में भी राधा रानी की पूजा को काफी महत्वपूर्ण माना जाता है. इस साल राधाष्टमी के मौके पर खास मैसेज, फोटोज, शायरी आप अपनों को भेजकर इस पर्व की शुभकामनाएं दे सकते हैं.

2/7
राधा की चाहत है श्री कृष्ण उसके दिल की विरासत,श्री कृष्ण चाहे कितना भी रस रचा के श्री कृष्ण दुनिया तो फिर भी यही कहती है राधे कृष्ण, राधे कृष्ण, राधे कृष्ण। 

3/7
जिस पर राधा को मान हैं, जिस पर राधा को गुमान हैं यह वही कृष्ण हैं जो राधाके दिल हर जगह विराजमान हैं." राधा अष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं 2024

4/7
"हे कान्हा, तुम संग बीते वक्त का,मैं कोई हिसाब नहीं रखती, मैं बस लम्हें जीती हूं, इसके आगे कोई ख्वाब नहीं रखती." राधा अष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं 2024

5/7
"राधा त्याग की राह चली तो, हर पथ फूल बिछा गए कृष्ण, राधा ने प्रेम की आन रखी तो, प्रेम का मान बढ़ा गए कृष्ण." राधा अष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं 2024

6/7
कर भरोसा राधे नाम का, धोखा कभी न खायेगा हर मौके पर कृष्ण, तेरे घर सबसे पहले आयेगा. राधा अष्टमी की शुभकामनाएं

7/7
राधा मुरली-तान सुनावें,छीनि लियो मुरली कान्हा से. कान्हा मंद-मंद मुस्कावें,राधा ने धुन,प्रेम की छेड़ी कृष्ण को तान पे,नाच नचावें.जय श्री राधे कृष्णा राधा अष्टमी 2024 की हार्दिक शुभकामनाएं