Advertisement
trendingPhotos/india/bihar-jharkhand/bihar2327343
photoDetails0hindi

Ticket To Bihar: ए​क क्लिक में जानें दिवाली पर पटना के किन-किन ट्रेनों में आपको मिल सकती है टिकट, देखें Full List

दिवाली पर्व के मौके पर आप अपने घर बिहार जाना चाहते हैं, तो आपके लिए ट्रेन का टिकट पाना थोड़ा मुश्किल हो सकता है. क्योंकि दीपावली से पहले बिहार जाने वाली ट्रेनों में करीब-करीब सारी बोगी के टिकट बुक हो चुके हैं. वहीं, कुछ ट्रेनों में टिकट वेंटिंग लिस्ट में अभी से चल रहे हैं.

सद्भावना एक्सप्रेस

1/11
सद्भावना एक्सप्रेस

सद्भावना एक्सप्रेस अभी आपको टिकट मिल सकता है, जो खाली दिखा रही है. मगर, कुछ दिनों  बाद शायद सभी सीट बुक हो जाए. वहीं, चंपारण हमसफर में एक कुछ सीटें खाली हैं. जिसे आपको देर किए बिना बुक कर लेना चाहिए.

अवध आसाम एक्सप्रेस

2/11
अवध आसाम एक्सप्रेस

कामख्या एक्सप्रेस और अवध आसाम एक्सप्रेस दोनों ट्रेन में टिकट इस वक्त 25 अक्टूबर के लिए उपलब्ध है. इसलिए आपको अगर दिवाली पर घर जाना है तो देर मत कीजिए तुरंत टिकट कीजिए. 

पुरबिया एक्सप्रेस

3/11
पुरबिया एक्सप्रेस

अमृतसर जंक्शन और पुरबिया एक्सप्रेस ट्रेन में आपको 25 अक्टूबर, 2024 को टिकट मिल सकता है. दोनों ट्रेनों में सीट खाली है. आप इस तस्वीर में सीटों की संख्या और किराया देख सकते हैं.

वैशाली एक्सप्रेस

4/11
वैशाली एक्सप्रेस

डिब्रूगढ़ राजधानी बिहार के हाजीपुर जाती है. वहीं वैशाली एक्सप्रेस सोनपुर जाती है. दोनों ट्रेनें पटना से होकर गुजरी है. इसलिए पटना जाने वाले के लिए यह ट्रेन मिल सकती है, लेकिन दिवाली पर टिकट मिलना इस बार मुश्किल दिखाई दे रहा है. 

5/11

फरक्का एक्सप्रेस और लिच्छवी एक्सप्रेस भी दिल्ली से पटना जाती हैं. इन दोनों ट्रेन में टिकट करीब-करीब फुल हो चुके हैं. लिच्छवी एक्सप्रेस में अभी एक सीट खाली है, लेकिन वक कब खत्म हो जाएगी ये कहा नहीं जा सकता है.

कोलकाता राजधानी

6/11
कोलकाता राजधानी

कोलकाता राजधानी दिल्ली होकर बिहार की राजधानी पटना जाती है. इस ट्रेन में टिकट तो खाली है, लेकिन बहुत महंगा है. इसलिए अगर आपके बजट में आए तो जल्दी बुक करवा लीजिए. नहीं तो देर हो जाएगी. फिर टिकट मिलना कठिन हो जाएगा.

भागलपुर गरीब रथ और डिब्रूगढ़

7/11
भागलपुर गरीब रथ और डिब्रूगढ़

डिब्रूगढ़ राजधानी और भागलपुर गरीब रथ में भी टिकट दिवाली के अवसर पर आपको नहीं मिल सकता है, क्योंकि सारी टिकटें अभी ही बुक हो चुकी हैं. ये 25 अक्टूबर को चलने वाली ट्रेनों का हाल है.

विक्रमशिला एक्सप्रेस ट्रेन

8/11
विक्रमशिला एक्सप्रेस ट्रेन

विक्रमशिला एक्सप्रेस ट्रेन और ब्रह्मपुत्र एक्सप्रेस ट्रेन भी टिकट फुल हो चुके हैं. आपको दिवाली पर इन दोनों ट्रनों में टिकट वेंटिंग ही मिलेंगे और ये कंफर्म होने के चांस बहुत कम है.

संपूर्ण क्रांति

9/11
संपूर्ण क्रांति

संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस और राजधानी तेजस दिल्ली से पटना जाने के लिए सबसे बेहतर ट्रेन मानी जाती है, लेकिन दिवाली पर इन ट्रनों में टिकटों का हाल बेहाल है. आप देख सकते हैं कि टिकट सारे बुक हो चुके हैं.

नॉर्थ ईस्ट और सीमांचल एक्सप्रेस

10/11
नॉर्थ ईस्ट और सीमांचल एक्सप्रेस

नॉर्थ ईस्ट और सीमांचल एक्सप्रेस ट्रेनों के नाम आप यहां देख सकते हैं. इनमें आपको टिकटों के बारे में सारी जानकारी मिल सकती है. यह ट्रेन दिल्ली से पटना के रूट पर चलती है.

श्रमजीवी एक्सप्रेस और महानंदा एक्सप्रेस

11/11
श्रमजीवी एक्सप्रेस और महानंदा एक्सप्रेस

यहां पर आपको दो ट्रेनों का नाम दिखाई दे रहा होगा. साथ ही इसमें कितनी सीट खाली है ये भी दिख रहा होगा. श्रमजीवी एक्सप्रेस और महानंदा एक्सप्रेस ट्रेनों में टिकटों का हाल आप इस तस्वीर में देख सकते हैं.