देश की दिल्ली से बिहार की राजधानी पटना जाने वाली संपूर्ण क्रांति सुपरफास्ट ट्रेन की गिनती प्रीमियम ट्रेनों में होती है. ट्रेन नंबर 12394 संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से शाम 5:30 बजे खुलती है और सुबह 6:35 बजे पटना जंक्शन पहुंच जाती है. यह ट्रेन 12 घंटे में दिल्ली से पटना पहुंचा देती है.
ट्रेन संख्या 12310 तेजस राजधानी एक्सप्रेस देश की राजधानी नई दिल्ली से पटना के राजेंद्र नगर टर्मिनल तक हर दिन चलती है. यह ट्रेन नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से शाम 5:10 बजे खुलती है और अगले दिन सुबह 4:27 बजे पटना जंक्शन पहुंच जाती है. इस ट्रेन में AC 3, AC 2 और AC 1 कोच ही रहते हैं.
दिल्ली से पटना जाने वाली ट्रेनों में विक्रमशिला सुपरफास्ट का नाम शीर्ष पर आता है. यह ट्रेन दिल्ली के आनंद विहार टर्मिनल से दोपहर 1:15 बजे खुलती है और कानपुर, पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, आरा और बक्सर होते हुए ट्रेन आधी रात के बाद 2:30 बजे पटना पहुंचती है.
लिस्ट में चौथे नंबर पर नई दिल्ली से हावड़ा तक जाने वाली दुरंतो एक्सप्रेस का नाम आता है. नई दिल्ली से दोपहर बाद 12:40 बजे खुलकर दुरंतो एक्सप्रेस देर रात 12:55 बजे पटना जंक्शन पहुंचती है. यह ट्रेन आगे हावड़ा तक जाती है.
नई दिल्ली से पटना जाने के लिए डिब्रूगढ़ राजधानी एक्सप्रेस को अच्छा ऑप्शन माना गया है. ट्रेन संख्या 12424 नई दिल्ली-डिब्रूगढ़ राजधानी एक्सप्रेस शाम को 4:20 बजे नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से खुलती है जो अगले सुबह 4:15 बजे पाटलिपुत्र रेलवे जंक्शन पर पहुंच जाती है.
ट्रेन्डिंग फोटोज़