मुख्यमंत्री ने साइंस म्यूजियम लंदन देखने के बाद कहा कि पटना में बन रहे साइंस सिटी को उसी के अनुरुप बनाया जाएगा.
इसके लिये लंदन के साइंस म्यूजियम के अनुरूप आधुनिक तकनीकों का उपयोग किया जायेगा.
पटना में साइंस सिटी के निर्माण के पश्चात् यहां आने वाले छात्र- छात्राओं को विज्ञान की मूलभूत बातें, गतिविधियां और विज्ञान के सिद्धांतों को सरलता से समझने में सुविधा होगी तथा विज्ञान में उनकी रूचि बढ़ेगी.
सीएम नीतीश के साथ ग्लोबल इंगेजमेंट साइंस म्यूजियम ग्रुप की निदेशक हेलेन जोनस, इंटरनेशनल इंगेजमेंट साइंस म्यूजियम ग्रुप की मैनेजर शालिनी नारायण मौजूद रहे.
इसके अलावा साइंस म्यूजियम के मेंटेनेंस मैनेजर फरगस काररोल, डॉ० ए०पी० जे० अब्दुल कलाम साइंस सिटी के प्रोजेक्ट कन्सलटेंट सुजीत उपस्थित रहे.
बता दें कि नीतीश कुमार गुरुवार को इंग्लैंड के 5 दिवसीय दौरे पर गए हैं.
ट्रेन्डिंग फोटोज़