लोकसभा में 13 दिसंबर, 2023 दिन बुधवार को दो व्यक्तियों ने सार्वजनिक गैलरी से सदन में कूदकर हंगामा खड़ा कर दिया. कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने बताया कि घुसपैठिए आंसू गैस के कनस्तर ले जा रहे थे. यह घटना शून्यकाल की कार्यवाही के दौरान घटी.
लोकसभा में 13 दिसंबर, 2023 दिन बुधवार को दो व्यक्तियों ने सार्वजनिक गैलरी से सदन में कूदकर हंगामा खड़ा कर दिया.
लोकसभा में कूदे युवक में से एक अध्यक्ष की कुर्सी की ओर भागने का प्रयास कर रहा था. वे कुछ नारे लगा रहे थे. धुआं जहरीला हो सकता था.
सुरक्षा उल्लंघन के जवाब में सत्र की अध्यक्षता कर रहे बीजेपी सदस्य राजेंद्र अग्रवाल ने कार्यवाही दोपहर 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दी.
लोकसभा सदस्यों और निगरानी एवं वार्ड कर्मचारियों ने तुरंत इन लोगों पर काबू पा लिया.
एक व्यक्ति को लोकसभा में बेंचों पर छलांग लगाते देखा गया. वहीं, दूसरे को सार्वजनिक गैलरी से लटकते हुए, आंसू गैस छोड़ते हुए देखा गया.
ट्रेन्डिंग फोटोज़