Advertisement
trendingPhotos/india/bihar-jharkhand/bihar1502995
photoDetails0hindi

Salman Khan Birthday: सलमान खान ने मनाया 57वां जन्मदिन, बर्थडे पार्टी में लग सितारों का मेला, देखें फोटोज

Salman Khan Birthday Photos: बॉलीवुड के दबंग एक्टर सलमान खान आज 57 साल के हो गए हैं. सलमान खान ने देर रात परिवार और दोस्तों के साथ अपना 57वां जन्मदिन मनाया. खान परिवार ने उनके जन्मदिन के अवसर पर अर्पिता खान शर्मा के आवास पर एक पार्टी का आयोजन किया.

Salman Khan Birthday

1/7
Salman Khan Birthday

बर्थडे बॉय सलमान खान ऑल-ब्लैक लुक में इस पार्टी में हमेशा की तरह स्टाइलिश दिखे. टाइगर 3 स्टार ने एक काले रंग का पुलओवर रात के लिए चुना, जिसे मैचिंग लेदर ट्राउजर के साथ उन्होंने पेयर किया था.  

Salman Khan Cake Cutting

2/7
Salman Khan Cake Cutting

3/7

बता दें कि सलमान खान के साथ अर्पिता खान शर्मा और आयुष शर्मा की बेटी आयत शर्मा ने भी अपना जन्मदिन मनाया. सलमान खान और उनकी भांजी आयत का जन्मदिन एक ही दिन होता है. 

4/7

बॉलीवुड के युवा क्राउड पुलर कार्तिक आर्यन सलमान खान की बर्थडे पार्टी में डेनिम जैकेट और मैचिंग डिस्ट्रेस्ड ट्राउज़र्स में डैपर दिखे. जिसे ब्लैक टी-शर्ट के साथ उन्होंने पेयर किया. 

5/7

लोकप्रिय अभिनेता और सलमान के अच्छे दोस्त सुनील शेट्टी इस पार्टी में एक काले रंग की कैजुअल शर्ट और मैचिंग ट्राउजर में दिखे. जिसे स्टेटमेंट आईग्लासेस के साथ उन्होंने पेयर किया. 

 

6/7

सलमान खान के बर्थडे पार्टी में बॉलीवुड अभिनेता रितेश देशमुख अपनी पत्नी जेनेलिया डिसूजा के साथ शामिल हुए.

7/7

इसके अलावा सलमान खान के दोनों भाई अरबाज खान और सोहेल खान भी इस पार्टी में शामिल हुए.