Advertisement
trendingPhotos/india/bihar-jharkhand/bihar2337313
photoDetails0hindi

Shani Dev: शनि कब-कब बदलता है अपनी चाल, किस राशि में कैसे करता है प्रवेश

Shani Vakri 2024:  17 जनवरी 2023 को शनि ने कुंभ राशि में प्रवेश किया था और यह 2025 मार्च तक वहीं रहेगा. कुंभ राशि वाले लोग वाहन खरीदने से पहले  ज्योतिष से शुभ समय और दिन जरूर निकलवा लें.

शनि ग्रह की गति

1/8
शनि ग्रह की गति

शनि सबसे धीमी गति से चलने वाला ग्रह है और इसे एक राशि से दूसरी राशि में जाने में लगभग ढाई साल का समय लगता है.

 

कुंभ राशि में प्रवेश

2/8
कुंभ राशि में प्रवेश

17 जनवरी 2023 को शनि ने कुंभ राशि में प्रवेश किया था और यह 2025 मार्च तक वहीं रहेगा. कुंभ राशि वाले लोग वाहन खरीदने से पहले  ज्योतिष से शुभ समय और दिन जरूर निकलवा लें.

 

वक्री चाल

3/8
वक्री चाल

शनि 29 जून 2024 से कुंभ राशि में वक्री चाल में है, जिसका अर्थ है कि वह अपने मार्ग से विपरीत दिशा में या पीछे की ओर बढ़ता हुआ दिखाई देता है.

 

शनि का प्रभाव

4/8
शनि का प्रभाव

वक्री चाल का असर सभी राशियों पर पड़ता है और यह स्थिति तब होती है जब शनि पृथ्वी के नजदीक होता है. जिससे उसका प्रभाव बढ़ जाता है.

 

फायदा और नुकसान

5/8
फायदा और नुकसान

शनि की वक्री चाल कुछ राशियों के लिए फायदेमंद हो सकती है जबकि कुछ के लिए मुश्किलें ला सकती है.

 

समय अवधि

6/8
समय अवधि

शनि की वक्री चाल 29 जून 2024 से शुरू होकर 15 नवंबर 2024 तक चलेगी. 

 

समय-समय पर परिवर्तन

7/8
समय-समय पर परिवर्तन

शनि अपनी चाल में कई बार परिवर्तन करता है, जिससे विभिन्न राशियों पर अलग-अलग प्रभाव पड़ता है.

 

शनि का महत्व

8/8
शनि का महत्व

शनि की चाल और उसकी स्थिति को ज्योतिष में बहुत महत्वपूर्ण माना जाता है और यह व्यक्तिगत जीवन, करियर, स्वास्थ्य आदि पर असर डालता है.