Aaj ka Rashifal: कैसा है आपका दिन, क्या है मेष वृष कर्क कन्या कुंभ मीन का हाल
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar1373633

Aaj ka Rashifal: कैसा है आपका दिन, क्या है मेष वृष कर्क कन्या कुंभ मीन का हाल

Aaj ka Rashifal: कन्या - स्वास्थ्य के लिहाज़ से बहुत अच्छा दिन है. आपकी ख़ुशमिज़ाजी ही आपके आत्मविश्वास में बढ़ोतरी करेगी. शत्रु आपको नुकसान पहुंचाने का प्रयास कर सकते हैं.

Aaj ka Rashifal: कैसा है आपका दिन, क्या है मेष वृष कर्क कन्या कुंभ मीन का हाल

पटना: Aaj ka Rashifal: आज की तिथि और दिन आपके लिए शुभ समय लेकर आया है, जीवन में ग्रहों की चाल से हमारा भविष्य निर्धारित होता है, जो राशिफल बनता है, आज के राशिफल में क्या खास बता रहे हैं आचार्य विक्रमादित्य

मेष - आज अचानक लाभ प्राप्त होगा प्रसन्ता का उदय होगा. परन्तु आज आपको विभिन्न चुनौतियां का भी सामना करना पड़ सकता है. मित्रों का सहयोग प्राप्त होगा. किसी ज़रूरी फ़ैसले को अन्तिम रूप दिया जा सकता है. 
उपाय- माँ दुर्गा के मंदिर में खीर का भोग लगाना आपके लिए शुभ रहेगा.

वृष - आज के दिन निवेश करने से बचना चाहिए. बोलने में सावधानी बरतें. वैवाहिक जीवन शांत रहेगा. कारोबार में लाभ संभव है. परन्तु साझीदार पर अत्याधिक भरोसा ना करें. लेन-देन का हिसाब रखें.
उपाय – माँ दुर्गा का पाठ करें.

मिथुन – आज का समय थकान पैदा कर सकता है. आपकी ग़ैर-यथार्थवादी योजनाएँ आपके लाभ  को कम कर सकती हैं. किसी सामाजिक समारोह में भाग ले सकते हैं. आज आपकी लोकप्रियता में वृद्धि होगी. संबंधो में मजबूती आयेगी. संतान पक्ष से सकारात्मक संदेश प्राप्त होगा.
उपाय - माता लक्ष्मी को एक लाल पुष्प अर्पित करें.

कर्क - निवेश फ़ायदेमंद रहेगा. आज का समय आपके तनावों को कम कर देगा. ज़रूरतमंदों की मदद करने में समय लगायेगे. व्यर्थ की भाग-दौड़ में ना पड़े. सेहत का विशेष ख्याल रखें. मित्रों का व्यवहार कुछ बदला-बदला दिखेगा. 
उपाय - अपने घर के मंदिर में घी का दीपक प्रज्जवलित करें.

सिंह - दूसरों को प्रभावित करने के लिए ज़रूरत से ज़्यादा ख़र्चा न करें. नए व्यवसाय को शुरू करने के लिए शुभ दिन है. इसे सफल बनाने के लिए दूसरे सदस्यों की भी मदद लें. रोमांस के लिहाज़ से बहुत अच्छा दिन नहीं है, क्योंकि आप आज सच्चा प्यार ढूंढने में विफल हो सकते हैं. 
उपाय – गौ सेवा करें.

कन्या - स्वास्थ्य के लिहाज़ से बहुत अच्छा दिन है. आपकी ख़ुशमिज़ाजी ही आपके आत्मविश्वास में बढ़ोतरी करेगी. शत्रु आपको नुकसान पहुंचाने का प्रयास कर सकते हैं. नयी चुनौतियांें का सामना करना पड़ सकता है. तारीफ करने वालों से दूरी बनाकर रहें.
उपाय – रेशमी वस्त्र का दान कीजिए.

तुला - आज निवेश के जो नए अवसर आपकी ओर आएँ, उनपर विचार करें. लेकिन धन तभी लगाएँ जब आप उन योजनाओं का भली-भांति अध्ययन कर लें. किसी के साथ भी रुखा व्यवहार न करें. 
उपाय - छोटी कन्याओं का पूजन करे.

वृश्चिक - पैसा अचानक आने के योग बनेगे. आपका लापरवाह रवैया नुकसान  करा सकता है. कोई भी नया काम शुरू करने से पहले बड़ों की राय भी जान लें. हितकारी ग्रह कई ऐसे कारण पैदा करेंगे, जिनकी वजह से आज आप आनंद महसूस करेंगे.
उपाय – माँ अम्बे को कमल का पुष्प अर्पित करे.

धनु - आपका आकर्षक बर्ताव दूसरों का ध्यान आपकी तरफ़ खींचेगा. दिन चढ़ने पर वित्तीय तौर पर सुधार आएगा. उत्तरदायित्व में वृद्धि होगी, जो आपको मानसिक तनाव दे सकती है. साझीदार के व्यवसाय में लाभ होगा. नौकरीपेशा काम के बोझ से परेशान रहेंगे.
उपाय – जरुरत मंदों बच्चों को भोजन कराये.

मकर - अतिरिक्त आय के लिए अपने सृजनात्मक विचारों का सहारा लें. आपके प्रिय के साथ कुछ मतभेद उभर सकते हैं. रिश्तेदारों के चलते जीवनसाथी से वाद-विवाद हो सकता है, लेकिन  आख़िर में सब ठिक हो जाएगा.
उपाय – महालक्ष्मी को श्रृंगार का सामान अर्पित करें.

कुम्भ - आज के दिन आपको आर्थिक परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. सावधानी की कमी आपको नुक़सान पहुँचा सकती है. साफ़गोई से अपने मन की बात कहने में घबराएँ नहीं. धार्मिक क्रियाकलापों की अधिकता हो सकती है. दान पूण्य का कार्य कर सकते हैं.
उपाय – जरुरतमंदों में दूध का वितरण करें.

मीन - आज किसी नए कार्य से धन अर्जित कर सकते हैं. आज किसी से भी ख़राब बर्ताव न करें. ऐसा व्यवहार संबंधों में दूरी पैदा कर सकता है. 
उपाय -  आज खट्टे भोजन का सेवन ना करे.

 

Trending news