अपनी ही सरकार की पुलिस पर राजद विधायक ने उठाए सवाल, लगाए कई आरोप
शेखपुरा में युवक की पुलिस द्वारा बर्बरता पूर्वक पिटाई को लेकर शेखपुरा के राजद विधायक ने शेखपुरा पुलिस पर कड़ा एतराज जताया है और कई सवाल खड़े किए हैं.
शेखपुरा : शेखपुरा में युवक की पुलिस द्वारा बर्बरता पूर्वक पिटाई को लेकर शेखपुरा के राजद विधायक ने शेखपुरा पुलिस पर कड़ा एतराज जताया है और कई सवाल खड़े किए हैं. शेखपुरा जिले के स्टेशन रोड स्थित राजद कार्यालय में पुलिस द्वारा बर्बरता पूर्वक युवक की पिटाई को लेकर स्थानीय पुलिस पर कई सवाल खड़ा किया और शेखपुरा एसपी और एसपी के टेक्निकल टीम पर कई आरोप लगाया है.
राजद विधायक ने प्रेस वार्ता आयोजित कर कहा की पिछले 4 माह में पुलिस की टेक्निकल टीम द्वारा देर रात जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों के अलग-अलग गांवों में जा जाकर लोगों को गिरफ्तार करती है और उसे किसी न किसी अपराधिक गतिविधि में शामिल होने का हवाला देकर उसके साथ मारपीट करती है.
जबकि उन्होंने कहा कि नगर थाना क्षेत्र के बंगाली पुर मोहल्ला निवासी मुकुल आनंद को पुलिस की टेक्निकल टीम ने उसके घर से उठाया. वहां पुलिस को कुछ नहीं प्राप्त हुआ जबकि पुलिस ने शराब व्यवसाई होने का आरोप लगाकर मारपीट कर उसे जख्मी कर दिया, मामले का खुलासा तब हुआ जब जेल प्रशासन ने घायल को जेल में प्रवेश नहीं दिया.
वहीं उन्होंने कई और मामलों का जिक्र कर कहा कि पुलिस द्वारा जबरन युवकों को शराब सहित अन्य अपराधिक गतिविधियों में शामिल होने का आरोप लगाकर जेल भेज रही है. उन्होंने कहा कि सरकार अपराधियों के पक्ष में नहीं है, लेकिन जो निर्दोष हैं उन्हें परेशान नहीं करने की बात कही है. राजद विधायक विजय सम्राट ने कहा कि इस मामले को लेकर उच्च स्तरीय जांच हो तब जाकर पुलिस की कार्यशैली पर दूध का दूध और पानी का पानी हो सकेगा. जबकि इस संबंध में उन्होंने मुख्यमंत्री से मिलकर पुलिस के रवैए के खिलाफ जानकारी देने की बात कही है.
(रिपोर्ट- रोहित कुमार)
ये भी पढ़ें- ब्रिटेन के प्रधानमंत्री भारतवंशी ऋषि सुनक पर राजनीति नहीं, खुशी मनाने का मौका- शाहनवाज हुसैन