कोरोना Lockdown में नहीं रुकेगा कर्मियों का वेतन, बिहार सरकार करेगी भुगतान
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar907571

कोरोना Lockdown में नहीं रुकेगा कर्मियों का वेतन, बिहार सरकार करेगी भुगतान

Bihar Samachar: आदेश में कहा गया है कि नियमित कर्मियों, संविदा कर्मियों और बाह्य एजेंसी के जरिए कार्यरत कर्मियों को मई माह का वेतन, मानदेय या मजदूरी भुगतान किया जाएगा. 

कोरोना Lockdown में नहीं रुकेगा कर्मियों का वेतन. (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Patna: कोरोना (Corona) महामारी को लेकर लागू लॉकडाउन पीरियड का वेतन नहीं रुकने वाला है. बिहार सरकार (Bihar Government) कर्मियों के गैर हाजिर रहने पर भी वेतन भुगतान करेगी. इस बाबत पर राज्य सरकार ने निर्देश जारी कर दिए हैं. वित्त विभाग ने सभी विभाग, डीएम और कोषागार को आदेश दिया है. 

जारी आदेश में कहा गया है कि नियमित कर्मियों, संविदा कर्मियों और बाह्य एजेंसी के जरिए कार्यरत कर्मियों को मई माह का वेतन, मानदेय या मजदूरी भुगतान किया जाएगा. वहीं, पत्र में कहा गया है कि मार्च, अप्रैल, मई और जुलाई 2020 के लॉकडाउन की अवधि में नियमित कर्मियों, संविदा कर्मी और बाह्य एजेंसी के माध्यम से कार्यरत कर्मियों की उपस्थिति उनकी सेवा में निर्धारित शर्त के अधीन पूर्ण मानते हुए उनके वेतन, मानदेय और मजदूरी भुगतान का निर्णय लिया जा चुका है. ठीक वैसे ही मई 2021 महीने में सभी कर्मियों का वेतन भुगतान किया जाएगा. 

ये भी पढ़ेंः बिहार सरकार ने HC में दिया खाली बेड्स का ब्यौरा, कहा-पटना के अधिकतर सेंटरों में आधे से ज्यादा बेड रिक्त

दरअसल लॉकडाउन को लेकर बिहार के सभी कार्यालय बन्द है. सचिवालय स्तर से प्रखंड स्तर के ऑफिस में ताले जड़े है. बस अनिवार्य सेवा को छोड़कर सभी कार्यालय के कर्मी को घर से काम लिया जा रहा है. विभाग ने कर्मियों को फोन पर उपलब्ध रहने को कहा गया है. साथ ही, अनिवार्य सेवा वाले कार्यालय में भी अटेंडेंस को कम कर दिया गया है. इन कार्यालय में रोटेशन पर कर्मी उपस्थित हो रहें है.

Trending news