बिहार के नालंदा में शनिवार को एक बार फिर से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सामने जमकर हंगामा हो गया. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एकंगरसराय पहुंचे थे. इस दौरान मुख्यमंत्री का काफिला सड़क मार्ग से पहुंचने से पहले ही ग्रामीणों ने बैनर और पोस्टर के साथ उनको घेर लिया.
Trending Photos
नालंदा: बिहार के नालंदा में शनिवार को एक बार फिर से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) के सामने जमकर हंगामा हो गया. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एकंगरसराय पहुंचे थे. एकंगरसराय प्रखंड क्षेत्र के कोशियावा गांव में मूर्ति अनावरण के मौके पर पहुंचे सीएम नीतीश कुमार और जदयू) के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह भी पहुंचे हुए थे. इस दौरान मुख्यमंत्री का काफिला सड़क मार्ग से पहुंचने से पहले ही ग्रामीणों ने बैनर और पोस्टर के साथ उनको घेर लिया.
क्या है पूरा मामला
आपको बता दें कि 19 अक्टूबर को एकंगरसराय थाना इलाके के ओरियावां गांव में एक युवक को पेड़ से लटका हुआ देखा गया था. जब युवक को पेड़ से लटका हुआ देखा गया तो इलाके में सनसनी फैल गई. बताते चलें कि युवक की पहचान अभिचार पासवान के 25 वर्षीय पुत्र निर्मल कुमार भारती उर्फ जिल्ला के रूप में हुई थी. हत्या कर उसे आत्महत्या का रूप देकर मामले को रफा दफा करने का आरोप लगाते हुए, मृतक के परिजनों ने सड़क जाम कर हंगामा शुरू कर दिया. जिससे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के काफिले को निकालने में मुश्किलों का सामना करना पड़ा.
कड़ी सुरक्षा के बीच काफिला किया रवाना
वहीं, विधि व्यवस्था डीएसपी सुशील कुमार ने बताया कि उनके काफिले के गुजर जाने पर हंगामा किया गया. ऐसी कोई बात नहीं है. पूरे मामले को देखा जा रहा है जांच कर दोषी पाए जाने वाले पुलिसकर्मी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. दरअसल, सीएम नीतीश कुमार के सामने जमकर हंगामा किया गया और मुर्दाबाद के नारेबाजी की गई. वहीं कड़ी सुरक्षा के बीच सीएम नीतीश कुमार के काफिले को तुरंत रवाना कर दिया गया था. हंगामा करने वाले ग्रामीणों की मांग है कि घटना के डेढ़ महीने बाद भी अभी तक इसमें कोई ठोस पहल नहीं की गई है.
इनपुट- प्रिंस सूरज
यह भी पढ़ें- बिहार के आरा मंडल कारा में छापेमारी, 35 मोबाइल बरामद, तीन लोग निलंबित