पटना: बिहार के सबसे बड़े औऱ चर्चित घोटाले में शामिल सृजन घोटाला में बड़ा कार्रवाई की गई है. सीबीआई ने भागलपुर को ऑपरेटिव सोसायटी में तत्कालीन सब डिविजनल ऑफिसर पद पर तैनात रहे सतीश झा को गिरफ्तार किया है. सतीश झा को यूपी के गाजियाबाद से गिरफ्तार किया गया है. बता दें कि गाजियाबाज से गिरफ्तार सतीश सृजन घोटाले के किंगपिन मनोरमा देवी का करीबी था. इससे पहले मनोरमा देवी की बहू रजनी प्रिया को भी दिल्ली से सटे साहिबाबाद से गिरफ्तार किया गया था. बता दें कि 1900 करोड़ के सृजन घोटाले में अब तक कई लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सीबीआई ने 25 अगस्त 2017 को सृजन घोटाला केस में जांच शुरू की थी. इस घोटाले में एनजीओ के खाते में ट्रांसफर की गई राशि का बंदरबांट हुआ था. बता दें कि 2004 में ही सृजन घोटाले की नींव साल रख दी गई थी. जैसे-जैसे जांच आगे बढ़ती गई, वैसे-वैसे घोटाले की राशि भी बढ़ती गई. इस घोटाले में कई नामचीन चेहरे भी सामने आ गए. घोटाले की मास्टरमाइंड मनोरमा देवी के निधन के बाद उनके आरोपी बेटे अमित कुमार और बहू रजनी प्रिया पर सीबीआई  की कार्रवाई जारी है. इसी बीच अब मनोरमा देवी के करीबी सतीश झा को गिरफ्तार किया गया है.


ये भी पढ़ें- Nitish Kumar Yatra: 23 दिसंबर से शुरू होगी नीतीश कुमार की 'प्रगति यात्रा', इस जिले से करेंगे शुरुआत


बता दें कि सृजन महिला विकास सहयोग समिति को महिलाओं के स्वयं सहायता समूह के रूप में निबंधित की गई थी. साल 1996 में संस्था को सहकारिता विभाग में को-ऑपरेटिव सोसाइटी के रूप में मान्यता दी गयी थी. इस संस्था की मदद से महिलाओं को स्वरोजगार देने का काम किया जाता था. इसके तहत महिलाओं द्वारा बनाए गए उत्पाद को बाजार में बेचा जाता था.


बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!