Trending Photos
बेगूसराय: गर्मियों की छुट्टियां शुरू होने में अब ज्यादा समय नहीं बचा है. ऐसे में टिकट की मारामारी शुरू हो गई है. यात्रियों को इसी बीच आसानी से टिकट मिल सके, इसके लिए रेलवे ने एक बड़ा कदम उठाया है. पूर्व मध्य रेलवे ने मुंबई सेंट्रल से बरौनी तथा अहमदाबाद से दरभंगा एवं समस्तीपुर के लिए एक-एक जोड़ी समर स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया है. इस बात की जानकारी मध्य रेलवे के सूचना जनसंपर्क अधिकारी बिरेंद्र कुमार ने दी. उन्होंने कहा कि अभी 24 जोड़ी स्पेशल ट्रेनों का परिचालन हो रहा है.
जानें स्पेशल ट्रेनों का रूट
09061/09062 मुंबई सेंट्रल-बरौनी-मुंबई सेंट्रल समर स्पेशल (डीडीयू-वाराणसी-लखनऊ -कानपुर-मथुरा-कोटा के रास्ते) गाड़ी संख्या 09061 मुंबई सेंट्रल-बरौनी समर स्पेशल 09 मई से 04 जुलाई तक सप्ताह के प्रत्येक मंगलवार को मुंबई सेंट्रल से 11.00 बजे चलेंगी. इस दौरान ये ट्रेन बुधवार को 22.55 बजे पंडित दीनदयाल उपाध्याय जं. एवं गुरूवार को 00.10 बजे बक्सर, 01.00 बजे आरा, 02.00 बजे पाटलिपुत्र एवं 03.00 बजे हाजीपुर रूकते हुए 06.00 बजे बरौनी पहुंच जाएगी.
वापसी में गाड़ी संख्या 09062 बरौनी-मुंबई सेंट्रल समर स्पेशल 12 मई से 07 जुलाई तक सप्ताह के प्रत्येक शुक्रवार को बरौनी से 22.30 बजे चलेगी. इस दौरान ट्रेन शनिवार को 00.05 बजे हाजीपुर, 01.00 बजे पाटलिपुत्र, 01.40 बजे आरा, 02.40 बजे बक्सर एवं 05.15 बजे पंडित दीन दयाल उपाध्याय जं. पहुंचते हुए रविवार को 18.20 बजे मुंबई सेंट्रल पहुंच जाएगी.
समस्तीपुर-अहमदाबाद समर स्पेशल ट्रेन हर मंगलवार को अहमदाबाद से 16.35 बजे चलेगी. इस दौरान ये बुधवार को 20.05 बजे पंडित दीनदयाल उपाध्याय जं., 21.28 बजे बक्सर, 22.30 बजे आरा, 23.15 बजे दानापुर, 23.35 बजे पाटलिपुत्र एवं गुरूवार को 00.25 बजे हाजीपुर, 01.25 बजे मुजफ्फरपुर और 03.00 बजे समस्तीपुर पहुंच जाएगी.
गाड़ी संख्या ये ट्रेन सप्ताह के हर गुरूवार को समस्तीपुर से 05.00 बजे चलेगी. फिर 06.00 बजे मुजफफ्रपुर, 07.00 बजे हाजीपुर, 07.55 बजे पाटलिपुत्र, 08.25 बजे दानापुर, 09.00 बजे आरा, 09.45 बजे बक्सर एवं 11.20 बजे पंडित दीन दयाल उपाध्याय और शुक्रवार को 22.45 बजे अहमदाबाद पहुंच जाएगी.