छपरा कांड पर बोले सुशील मोदी, कहीं न कहीं राजद के लोग भी हैं जुड़े
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar1561826

छपरा कांड पर बोले सुशील मोदी, कहीं न कहीं राजद के लोग भी हैं जुड़े

पूर्व डिप्टी सीएम ने कहा कि 'छपरा में इस घटना के बाद भी सरकार किसी को भी गिरफ्तार नहीं कर रही है. गोपालगंज में भी क्रिकेट खेलने के दौरान एक युवक की हत्या के बाद वहां सांप्रदायिक तनाव पैदा हो गया था.

छपरा कांड पर बोले सुशील मोदी, कहीं न कहीं राजद के लोग भी हैं जुड़े

पटना: छपरा के मांझी थाना क्षेत्र के मुबारकपुर में मॉब लिंचिंग के घटना के बाद तनाव जारी है. पुलिस भी मामले में कार्रवाई कर रही है. पीड़ित तीन युवकों में से एक की मौत सोमवार को हो गई थी, जबकि दो युवकों का पटना के एक अस्पताल में इलाज जारी है. इस हत्या और पूरे मामले में मंगलवार को बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और राज्यसभा सदस्य सुशील कुमार मोदी ने बड़ी बात कही है. उन्होंने कहा कि इस घटना में कहीं न कहीं आरजेडी के लोग जुड़े हैं. कहा कि घटना के बाद लोगों में गुस्सा है, और इसके कारण ही यह जातीय तनाव लगातार बढ़ रहा है. 

बिहार में जातीय संघर्ष बढ़ाः सुशील मोदी
पूर्व डिप्टी सीएम ने कहा कि 'छपरा में इस घटना के बाद भी सरकार किसी को भी गिरफ्तार नहीं कर रही है. गोपालगंज में भी क्रिकेट खेलने के दौरान एक युवक की हत्या के बाद वहां सांप्रदायिक तनाव पैदा हो गया था. उन्होंने कहा कि 'जातीय तनाव हो या सांप्रदायिक तनाव हो यह घटनाएं बढ़ रही हैं. छपरा में हुए कांड के बाद सरकार को बाध्य होकर इंटरनेट सेवाएं बंद करनी पड़ी हैं, यह चिंता का विषय है. बिहार जातीय संघर्ष की आग लगाई जा रही है.'

ये है मामला
छपरा के मुबारकपुर गांव में मुख्यिा प्रतिनिधि विजय यादव और उनके समर्थकों की अमितेश सिंह, राहुल, आलोक और विक्की से किसी बात को लेकर झड़प हो गई. सभी के बीच हाथापाई के दौरान अमितेश की मौत हो गई थी, साथ ही राहुल और आलोक गंभीर रूप से घायल है जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है. एडीजी ने कहा कि इन सब के बीच किस बात को लेकर विवाद हुआ था यह अभी साफ नहीं हो पाया है. इस मामले को लेकर पुलिस जांच कर रही है. पुलिस ने हत्या और अन्य विभिन्न धाराओं में एफआईआर दर्ज कर ली है. मामले में फिलहाल तीन लोगों की गिरफ्तारी हुई है. साथ ही इस मामले से संबंधित जो भी आरोपी फरार चल रहे है उनकी जांच की जा रही है.

 

Trending news