विशेषज्ञ कोरोना की तीसरी लहर की भी भविष्यवाणी कर चुके हैं. उनका मानना है कि इसे बच्चे सबसे ज्यादा प्रभावित होंगे.
Trending Photos
Patna: देश में इस समय कोरोना की दूसरी लहर की वजह से हालात ख़राब है. देश के हर कोने में कोरोना से लोगों की मौत हो रही है. इसी बीच विशेषज्ञ कोरोना की तीसरी लहर की भी भविष्यवाणी कर चुके हैं. उनका मानना है कि इसे बच्चे सबसे ज्यादा प्रभावित होंगे. ऐसे में सुशील मोदी ने बिहार सरकार को इसके लिए तैयार रहने को कहा है.
कोरोना की दूसरी लहर के बीच भारत सरकार ने 114 दिनों में 17 करोड़ डोज लगवा कर सबसे तेज टीकाकरण का रिकार्ड बनाया और मात्र 11 दिनों में 18 पार के लगभग 25 लाख युवाओं को भी पहली डोज लगा दी गई।
— Sushil Kumar Modi (@SushilModi) May 13, 2021
देश में कोरोना टीकाकरण को लेकर उन्होंने ट्वीट किया कि कोरोना की दूसरी लहर के बीच भारत सरकार ने 114 दिनों में 17 करोड़ डोज लगवा कर सबसे तेज टीकाकरण का रिकार्ड बनाया और मात्र 11 दिनों में 18 पार के लगभग 25 लाख युवाओं को भी पहली डोज लगा दी गई.
लेकिन कोरोना की तीसरी लहर में बच्चों के संक्रमित होने की आशंका को देखते हुए सरकार को कोविड अस्पतालों में बच्चों के लिए अलग वार्ड और आइसीयू बनाने की तैयारी अभी से करनी चाहिए।
— Sushil Kumar Modi (@SushilModi) May 13, 2021
कोरोना की तीसरी लहर को लेकर उन्होंने ट्वीट किया कि लेकिन कोरोना की तीसरी लहर में बच्चों के संक्रमित होने की आशंका को देखते हुए सरकार को कोविड अस्पतालों में बच्चों के लिए अलग वार्ड और आइसीयू बनाने की तैयारी अभी से करनी चाहिए.
2 से 18 साल के बच्चों के टीकाकरण को लेकर विशेषज्ञों की राय को ध्यान में रखते हुए सरकार ने भारत बॉयोटेक को टीके के दूसरे एवं तीसरे चरण के क्लिनिकल परीक्षण की अनुमति दी है।
अच्छी बात है कि क्लिनिकल ट्रायल के लिए जिन केंद्रों को चुना गया है, उनमें पटना का एम्स भी शामिल है।
— Sushil Kumar Modi (@SushilModi) May 13, 2021
उन्होंने आगे ट्वीट किया कि 2 से 18 साल के बच्चों के टीकाकरण को लेकर विशेषज्ञों की राय को ध्यान में रखते हुए सरकार ने भारत बॉयोटेक को टीके के दूसरे एवं तीसरे चरण के क्लिनिकल परीक्षण की अनुमति दी है. अच्छी बात है कि क्लिनिकल ट्रायल के लिए जिन केंद्रों को चुना गया है, उनमें पटना का एम्स भी शामिल है.