पटना: India Playing XI Vs Netherlands: टीम इंडिया ने 2022 टी20 वर्ल्ड कप में धमाकेदार शुरुआत कर ली है. भारतीय टीम ने अपने पहले ही मैच में पाकिस्तान को हराया. क्रिकेट के इस महाकुंभ में टीम इंडिया अपना अगला मुकाबला 27 अक्टूबर को नीदरलैंड के खिलाफ खेलेगी. तो ऐसे में जानते हैं कि पहला मैच जीतने के बाद टीम इंडिया की इस मैच में प्लेइंग इलेवन कैसी हो सकती है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जीत के बावजूद हो सकता है भारतीय टीम में एक बदलाव


टीम इंडिया ने भले ही टी20 वर्ल्ड कप के अपने पहले मैच में पाकिस्तान को शिकस्त दी हो, लेकिन इसके बावजूद नीदरलैंड के खिलाफ मैच में टीम इंडिया अपनी प्लेइंग इलेवन में एक बदलाव कर सकती है.


युजवेंद्र चहल को मिल सकता है मौका


टीम इंडिया नीदरलैंड के खिलाफ एक बदलाव के साथ उतर सकती है. नीदरलैंड के खिलाफ ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन की जगह लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल को अंतिम ग्यारह में खेलने का मौका मिल सकता है. बता दें कि अपने पहले मैच में टीम इंडिया ने पाकिस्तान को 4 विकेट से हराया है. पहले खेलने के बाद पाकिस्तान की टीम ने भारत के सामने 160 रनों का लक्ष्य रखा था,  रोहित ब्रिगेड ने जिसे अंतिम बॉल पर हासिल कर लिया.


नीदरलैंड के इन खिलाड़ियों पर रहेंगी नजरें


वहीं बात अगर नीदरलैंड की करें तो भारत के खिलाफ मैच में उनके कई खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर सभी की नजरें टिकी रहेंगी. इसमें ओपनर विक्रमजीत सिंह, कप्तान और विकेटकीपर बल्लेबाज स्कॉट एडवर्ड्स मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज कॉलिन एकरमैन, और ऑलराउंडर रीलोफ वान डर मर्व शामिल हैं.


नीदरलैंड के खिलाफ भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन- केएल राहुल, रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), अक्षर पटेल,  भुवनेश्वर कुमार युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी


ये भी पढ़ें- T20 World Cup 2022: PAK को हराने के बाद राहुल द्रविड़ का मैसेज- जीत में बह मत जाना...