T20 World Cup 2022: PAK को हराने के बाद राहुल द्रविड़ का मैसेज- जीत में बह मत जाना...
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar1410415

T20 World Cup 2022: PAK को हराने के बाद राहुल द्रविड़ का मैसेज- जीत में बह मत जाना...

T20 World Cup 2022: पाकिस्तान के खिलाफ 23 अक्टूबर को खेले गए मुकाबला जीतने के बाद टीम इंडिया आधी रात होटल में पहुंची. सिडनी के लिए सुबह की फ्लाइट पकड़ने के चलते भारतीय टीम को इस बड़ी जीत का जश्न मनाने का समय नहीं था.

T20 World Cup 2022: PAK को हराने के बाद राहुल द्रविड़ का मैसेज- जीत में बह मत जाना...

पटना: T20 World Cup 2022: पाकिस्तान के खिलाफ 23 अक्टूबर को खेले गए मुकाबला जीतने के बाद टीम इंडिया आधी रात होटल में पहुंची. सिडनी के लिए सुबह की फ्लाइट पकड़ने के चलते भारतीय टीम को इस बड़ी जीत का जश्न मनाने का समय नहीं था. टीम इंडिया को गुरुवार को नीदरलैंड के खिलाफ वर्ल्डकप का अपना अगला मुकाबला खेलना है. होटल पहुंचने पर वहां के कर्मचारियों द्वारा रोहित शर्मा एंड कंपनी का काफी गर्मजोशी के साथ स्वागत किया गया. हुए फैंस द्वारा टीम इंडिया की बस का स्वागत 'कोहली, कोहली' के नारे लगाते किया गया.

फैंस की भीड़ देर रात तक मौजूद

इसके बाद भारतीय टीम के खिलाड़ी अपने-अपने कमरों में चले गए. इस दौरान कुछ भारतीय खिलाड़ियों ने थोड़ा टहलने के लिए बाहर जाने के बारे में सोचा, लेकिन अपने होटल की खिड़की से झांकने के बाद और वहांका नजारा देखने के बाद उन्होंने ये फैसला बदल दिया. फैंस की भीड़ देर रात तक होटल के कमरे के नीचे ही मौजूद थी.

दिवाली की योजना थी

दिवाली के अवसर पर ड्रेसिंग रूम में टीम की दिवाली की योजना थी. इसके अलावा कुछ खिलाड़ियों की पत्नियों और बच्चों सहित पूरे टूर पार्टी के लिए सिडनी हार्बर में एक भव्य टीम डिनर पर भी खिलाड़ियों में आम सहमति बन गई थी. लेकिन, इसके बाद हेडकोच राहुल द्रविड़ और सीनियर्स ने टीम के सदस्यों को बताया कि इस जीत के साथ उन्हें भावनाओं में नहीं बहना नहीं चाहिए और वर्तमान में बने रहना चाहिए.

ये भी पढ़ें- Bhojpuri Chhath Geet: कल्लू का नया छठ गीत ‘बाझिन तिवई’ रिलीज, दिखा बेटे के लिए दर्द

जीत में बह मत जाना

बता दें कि जब से राहुल द्रविड़ टीम इंडिया के कोच बने हैं उन्होंने इस बात पर जोर दिया है कि टीम को हमेशा प्रोसेस पर ध्यान देना चाहिए और रिजल्ट को ज्यादा महत्व नहीं देना चाहिए. यहां तक ​​की जीत के बाद भावनाओं में नहीं बहना चाहिए. खेल के बाद मैनेजमेंट की ओर से खिलाड़ियों को याद दिलाया गया कि उतार-चढ़ाव के उच्च दबाव से भरे इस टूर्नामेंट में टीम को वर्तमान में जीने की ज्यादा जरूरत है.  

Trending news