मंत्री तेज प्रताप यादव ने मंगलवार को मीडिया से बाचतीत के दौरान धीरेंद्र शास्त्री को लेकर एक बड़ा बयान दिया. तेज प्रताप ने कहा कि हमारे पास ऐसा वीडियो है जिसमें आप देख सकते है कि बाबा बागेश्वर धाम के सरकार धीरेंद्र कृषण शास्त्री के लोग हम से आकर माफी मांग रहे हैं.
Trending Photos
पटना: बिहार में धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के आगमन को लेकर सियासी गलियारों में बयानबाजी का दौर शुरू हो गया है. एक तरफ तेज प्रताप यादव समेत अन्य आरजेडी के नेता विरोध कर रहे हैं तो वहीं भाजपा समर्थन कर रही है.
#WATCH बागेश्वर बाबा 10 दिनों से रोज़ अपने आदमी को माफी मांगने के लिए भेज रहा है। बागेश्वर बाबा डरपोक है और देशद्रोही है क्योंकि वह हिंदू मुस्लिम को लड़ा रहा है। यह बाबा लोग देश तोड़ने के लिए आए हैं, जोड़ने के लिए नहीं आए: बागेश्वर धाम के प्रमुख धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का पटना… pic.twitter.com/uVxeZgYFDM
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 9, 2023
मंत्री तेज प्रताप यादव ने मंगलवार को मीडिया से बाचतीत के दौरान धीरेंद्र शास्त्री को लेकर एक बड़ा बयान दिया. तेज प्रताप ने कहा कि हमारे पास ऐसा वीडियो है जिसमें आप देख सकते है कि बाबा बागेश्वर धाम के सरकार धीरेंद्र कृषण शास्त्री के लोग हम से आकर माफी मांग रहे हैं. हम जब इस वीडियो को रिलीज करेंगे तो आप देकिएगा. इसके बात जब उनसे पूछा गया कि क्या आप बाबा बागेश्वर धाम के दरबार में जाएंगे तो इस पर तेज प्रताप यादव ने कुछ नहीं कहा.
बता दें कि जिस दिन से चर्चा शुरू हुई है किबाबा बागेश्वर धाम के सरकार धीरेंद्र कृषण शास्त्री बिहार आ रहे हैं तो उसी दिन से तेज प्रताप यादव उनका विरोध कर रहे हैं. तेज प्रताप ने उनको रोकने के लिए एक सेना भी तैयार कर ली है और उनके पदाधिकारी भी चुन लिए गए है. सभी को निर्देश दे दिए है कि कैसे काम करना है. इसके अलावा उन्होंने खुद से एक तस्वीर शेयर करते हुए कहा कि धर्म को टुकड़ों में बांटने वालों को करारा जवाब मिलेगा. बिहार में हमारी तरफ से तैयारी पूरी है हिंदू मुस्लिम सिख ईसाई आपस मे है भाई भाई.
इसके अलावा बता दें कि धीरेंद्र शास्त्री बिहार आ रहे हैं, उनके समर्थन में भाजपा ने पटना के कार्यालय के बाहर एक बड़ा सा पोस्टर लगाया है. उनकी सुरक्षा और देखभाल के लिए भाजपा के कई नेता समर्थन में आ गए है. जानकारी के लिए बता दें कि भाजपा ने पोस्टर के जरिए महागठबंधन पर निशाना साधने का प्रयास किया है.