Bihar Samachar: तेज प्रताप ने सुशील मोदी पर निशाना साधते हुए कहा है कि 'आपने जो नया कुर्ता-पायजामा सिलवाया हैं उसको संभालकर रखिए जल्द तेजस्वी का शपथग्रहण होने वाला है वहां दर्शकदीर्घा में आपके लिए कुर्सी रिजर्व रखी जाएगी.'
Trending Photos
Patna: लबें इंतजार के बाद बुधवार को मोदी (Narendra Modi Cabinet) कैबिनेट का पहला विस्तार हो गया. इसमें बिहार के दो बड़े व नए चेहरे पशुपति पारस (Pashupati Kumar Paras) और आरसीपी सिंह (Ramchandra Prasad Singh) को जगह मिली है. इसके अलावा, झारखंड से अन्नपूर्णा देवी (Annapurna Devi Yadav) ने केंद्रीय मंत्री के तौर पर शपथ ली है. भाजपा बिहार प्रभारी भूपेंद्र यादव (Bhupender Yadav) को भी कैबिनेट में जगह मिली है.
वहीं, शपथ ग्रहण से पहले बिहार के पूर्व उप-मुख्यमंत्री सुशील मोदी (Sushil Kumar Modi) के मंत्री बनाए जाने की उम्मीद जताई जा रही थी, लेकिन केंद्रीय मंत्रिमंडल में उन्हें जगह नहीं मिली. इसे लेकर RJD नेता तेज प्रताप यादव (Tej Pratap Yadav) ने सुशील मोदी पर तंज कसा है. तेज प्रताप ने सुशील मोदी पर निशाना साधते हुए कहा है कि 'आपने जो नया कुर्ता-पायजामा सिलवाया हैं उसको संभालकर रखिए जल्द तेजस्वी का शपथग्रहण होने वाला है वहां दर्शकदीर्घा में आपके लिए कुर्सी रिजर्व रखी जाएगी.'
ये भी पढ़ें- मोदी सरकार के नए मंत्रिमंडल की तस्वीर साफ, जानें किसके हिस्से आया कौन सा विभाग
तेज प्रताप यादव ने ट्वीट कर कहा कि, 'मंत्रिमंडल में शामिल होने वाले सभी नए मंत्रियों को शुभकामनाएं. सुशील मोदी जी के लिए ढेर सारी सांत्वनाएं. छोटका मोदीजी, नया कुर्ता- पायजामा जो सिलवाएं हैं उसको संभालकर रखिए. जल्द तेजस्वी का शपथग्रहण होने वाला है. वहां दर्शकदीर्घा में एक कुर्सी आपके लिए रिजर्व रखी जाएगी.'
केंद्रीय मंत्रिमंडल में शामिल होने वाले सभी नए मंत्रियों को शुभकामनाएं। सुशील मोदी जी के लिए ढेर सारी सांत्वनाएं। छोटका मोदीजी, नया कुर्ता - पायजामा जो सिलवाएं हैं उसको संभालकर रखिए जल्द तेजस्वी का शपथग्रहण होने वाला है वहाँ दर्शकदीर्घा में एक कुर्सी आपके लिए रिजर्व रखा जाएगा।
— Tej Pratap Yadav (@TejYadav14) July 7, 2021
बता दें कि तेज प्रताप यादव यहीं नहीं रुके, उन्होंने JDU पर निशाना साधते हुए उसे जाति विशेष की पार्टी बताया. तेज प्रताप ने कहा, 'आरसीपी सिंह का मोदी कैबिनेट में जाना ये तय करता है कि Jduonline एक विशेष जाती (कुर्मी) की पार्टी है..!'