Bihar News : नित्यानंद राय पर भड़के लालू, कहा- तेज प्रताप को उतारा मैदान में तो जब्त हो जाएगी जमानत
Bihar News : लालू यादव ने बताया कि जब नित्यानंद राय ने पहली बार उनसे मिलने के लिए संपर्क किया था, तब उन्होंने मुख्यमंत्री बनाने की कोशिश की गई थी, लेकिन लालू ने राबड़ी देवी को मुख्यमंत्री बनाने का फैसला किया.
पटना: इस्कॉन मंदिर में आयोजित गोवर्धन पूजा समारोह में आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव शामिल हुए. इस मौके पर लालू प्रसाद यादव नित्यानंद राय और रामकृपाल यादव पर खूब बरसे, साथ ही उन्होंने बीजेपी नेताओं और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भी कटाक्ष किया. इस मौके पर लालू यादव ने बीजेपी नेता नित्यानंद राय को कहा कि अगर तेज प्रताप चुनाव में तुम्हारे खिलाफ खड़े हुए तो तुम्हारी जमानत जब्त हो जाएगी. इसके साथ ही उन्होंने रामकृपाल यादव के बारे में भी बड़ा बयान दिया.
लालू यादव ने बताया कि जब नित्यानंद राय ने पहली बार उनसे मिलने के लिए संपर्क किया था, तब उन्होंने मुख्यमंत्री बनाने की कोशिश की गई थी, लेकिन लालू ने राबड़ी देवी को मुख्यमंत्री बनाने का फैसला किया. इसके साथ ही उन्होंने बीजेपी की राजनीतिक रणनीतियों को भी चुनौती दी और कहा कि वे यादव समुदाय की शक्ति को कमजोर करने का काम कर रहे हैं.
इसके अलावा लालू यादव ने अपनी सरकार के कार्यों की तारीफ करते हुए कहा कि उनकी सरकार ने 75 प्रतिशत आरक्षण का ऐलान किया है और लाखों लोगों को शिक्षक बनाया गया है. उन्होंने यह भी कहा कि उनकी सरकार ने नए रास्तों को खोला है और लोगों को मजबूत किया है. कार्यक्रम में श्रीकृष्ण चेतना समिति के साथ अन्य नेताओं ने भी शामिल होकर अपने विचार व्यक्त किए. इस संबंध में लालू यादव ने योगदान देने वालों को सम्मानित किया और उनकी सरकार के उपलब्धियों पर गर्व किया.
ये भी पढ़िए- Diwali 2023 Puja Muhurat: दिवाली पर ज्योतिषी से जानें घर और ऑफिस में पूजा का शुभ समय