Bihar Samachar: अपने आवास को कोविड सेंटर में बदलने के बाद तेजस्वी यादव ने कहा कि पटना के एक पोलो रोड स्थित आवास में कोरोना मरीजों की मुफ्त में इलाज की जाएगी.
Trending Photos
Patna: बिहार में कोरोना का कहर जारी है. इस बीच कोरोना मरीजों को सही से इलाज मिल सके इसके लिए नेता प्रतिपक्ष व राजद नेता तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने अपने सरकारी बंगला को कोविड केयर सेंटर (Covid Care Centre) में बदल दिया है.
अपने आवास को कोविड सेंटर में बदलने के बाद तेजस्वी यादव ने कहा कि पटना के एक पोलो रोड स्थित आवास में कोरोना मरीजों की मुफ्त में इलाज की जाएगी. यही नहीं एक वीडियो संदेश जारी कर तेजस्वी यादव ने कहा कि इसमें भर्ती मरीजों के लिए दवा से लेकर उनके खाने तक की व्यवस्था नेता प्रतिपक्ष की तरफ से ही होगा.
पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी ने इस संबंध में बिहार सरकार को पत्र लिखकर राज्य सरकार से एक खास मांग की है. इस पत्र के माध्यम से तेजस्वी ने सरकार से मांग की है कि इस कोविड सेंटर को सरकार अपने अधिकार क्षेत्र में ले और मरीजों के इलाज के लिए यहां भेजे.
उन्होंने कहा कि बिना सरकारी अनुमति के लोगों का इलाज यहां संभव नहीं है, ऐसे में बिहार सरकार जल्द से जल्द इस कोविड सेंटर को अपने कार्यक्षेत्र में लेकर यहां मरीजों की इलाज करने के लिए अनुमति दे.
अपने 1, पोलो रोड स्थित सरकारी आवास पर तमाम जरुरी मेडिकल दवाओं, आवश्यक उपकरणों तथा खाने-पीने की नि:शुल्क सुविधाओं से सुसज्जित राजद कोविड केयर की स्थापना कर नियमानुसार इसे सरकार द्वारा अपनाने का अनुरोध और सौंपने का निर्णय लिया है। आवश्यकता पड़ने पर इसे विस्तारित किया जा सकता है। pic.twitter.com/JxSUASScKp
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) May 19, 2021
इसके साथ ही उन्होंने मंगलवार को सीएम नीतीश कुमार (Nitish Kumar) को लिखे पत्र में कहा है कि राज्य सरकार उन्हें और उनके विधायकों को यह अनुमति दे कि वह राज्य के किसी भी कोविड सेंटर में जाकर मरीजों से मिल सकते हैं, उनकी मदद कर सकते हैं.
इसके अलावा, कोरोना महामारी के दौर में लोगों को राहत पहुंचाने के लिए कोविड केयर सेंटर व सामुदायिक किचन खोलने की अनुमति भी तेजस्वी यादव ने सरकार से मांगी है. गौरतलब है कि जदयू प्रवक्ता ने पिछले दिनों तेजस्वी को लेकर बयान दिया था कि नेता प्रतिपक्ष अपनी जिम्मेदारी को सही तरह से नहीं निभा रहे हैं और महामारी के दौर में राज्य से बाहर भाग गए हैं.
इसके बाद ही तेजस्वी ने अलर्ट मोड में आकर पहले फेसबुक लाइव के माध्यम से खुद पर लग रहे आरोपों का जवाब दिया और अब अपने सरकारी आवास में कोविड सेंटर खोलकर सरकार को जवाब दिया है.