तुला और कुंभ राशि वालों के लिए काफी रोमांटिक रहने वाला है यह सप्ताह, बस ये बरत लें सावधानी
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar1659421

तुला और कुंभ राशि वालों के लिए काफी रोमांटिक रहने वाला है यह सप्ताह, बस ये बरत लें सावधानी

कर्क राशि के जातक कुछ जरूरी बातों पर फोकस करें तो उनके सारे काम होते चले जाएंगे. कर्क राशि वालों को भगवान सूर्य को रोली मिला जल अघ्र्य के रूप में देना चाहिए. इससे पारिवारिक क्लेश से मुक्ति मिल सकती है.

तुला और कुंभ राशि वालों के लिए काफी रोमांटिक रहने वाला है यह सप्ताह, बस ये बरत लें सावधानी

पटना: एक तरफ वृषभ राशि वालों के लिए यह सप्ताह थोड़ा अच्छा थोड़ा बुरा वाला साबित हो सकता है तो कर्क राशि की बात करें तो उनके लिए यह सुपर सप्ताह साबित होने जा रहा है. कर्क राशि के जातक कुछ जरूरी बातों पर फोकस करें तो उनके सारे काम होते चले जाएंगे. कर्क राशि वालों को भगवान सूर्य को रोली मिला जल अघ्र्य के रूप में देना चाहिए. इससे पारिवारिक क्लेश से मुक्ति मिल सकती है. वैदिक धर्म गुरु पंडित वेद मूर्ति शास्त्री ने विभिन्न राशियों के लिए इस सप्ताह का आकलन किया है, जिससे आपको भी जानना चाहिए.

मेष
मेष राशि वालों के लिए नए दोस्त बनेंगे तो पुराने दोस्तों के साथ भी संबंध मधुर होने वाले हैं. किसी दोस्त से झगड़ा चल रहा है तो इस सप्ताह में यकीनन सुलझ जाना चाहिए. इस सप्ताह आपके लिए लाल रंग बहुत शुभ है और आपको सौंफ और मिश्री खाकर यात्रा की शुरुआत करनी चाहिए.

कर्क
कर्क राशि वालों के लिए समय बिल्कुल परफेक्ट चल रहा है. अब औरों के लिए भी सोचने का वक्त आ गया है. घर परिवार के लोगों पर फोकस करें तभी आपके सारे काम साकार हो सकते हैं. इस सप्ताह आपके लिए सफेद रंग बहुत शुभ है. 

सिंह
सिंह राशि के जातकों के लिए सेहत को लेकर सावधानी बरतनी होगी. इस सप्ताह लाल और भगवा रंग आपके लिए शुभ हो सकता है. आपको नीम के पेड़ की जड़ में चीनी और सूखा आटा डालना चाहिए, जिससे आपका दिन शुभ रहे.  

कन्या
कन्या राशि के लिए मंगल ग्रह पांव जमाए बैठा है. आपका कोर्ट-कचहरी का चक्कर लग सकता है. किसी भी झंझट से बचें. बैंगनी रंग इस सप्ताह आपके लिए शुभ है. गाय को रोटी और गुड़ खिलाएं. 

तुला
तुला राशि वालों को नया प्यार मिल सकता है पर आपको थोड़ी सूझ-बूझ रखनी होगी. नहीं तो गलत भी हो सकता है. नीला और सफेद आपका शुभ रंग है. किसी काने व्यक्ति को आप अनार दान में दें. 

धनु
धनु राशि के जातक पाॅकेट में हल्दी की गांठ रखकर घर से निकलें. रुका हुआ काम बनेगा और पैसों की बारिश नहीं होगी. आफिस के काम के बोझ से आप परेशान हो सकते हैं. आपका शुभ रंग पीला है. 

मकर
अगर आप शादीशुदा हैं और संतान भी है तो यह सप्ताह आपके लिए लकी है. आपका शुभ रंग ब्लू और ब्लैक है. गरीबों और असहायों को जल से भरा सुराही दें. 

कुंभ

कुंभ राशि के स्वामी शनि हैं. यह सप्ताह आपके लिए काफी रोमांटिक रहने वाला है. साथ ही रुका हुआ धन भी आपको मिल जाएगा. सट्टेबाजी में पैसा लगाने से बचें. आपका शुभ रंग बैंगनी और पिंक हो सकता है. कुष्ठ रोगियों को जलेबी दान करना चाहिए. 

 
इनपुट- वैदिक धर्म गुरु पंडित वेद मूर्ति शास्त्री

ये भी पढ़िए-  Lok Sabha Election 2024 Vaishali Seat: मोदी लहर में ढह गया राजद के रघुवंश बाबू का गढ़ है, वैशाली सीट के अब कैसे हैं समीकरण?

 

Trending news