World Chocolate Day 2023 Wishes: वैलेंटाइन वीक वाला चॉकलेट डे हर साल 9 फरवरी को मनाया जाता हैं, जिसे हर कोई जानता है. लेकिन आज के दिन हर साल 7 जुलाई को वर्ल्ड चॉकलेट डे मनाया जाता है. इस दिन लोग अपने खास लोगों को या फिर पार्टनर को चॉकलेट गिफ्ट करते है. हालांकि कई बार ऐसा होता है कि आप अपने पार्टनर से थोड़ा दूर होते है तो ऐसे में आप कुछ खास संदेश से भी उन्हें वर्ल्ड चॉकलेट डे विश कर सकते है. इस लेख में हम आपके लिए वर्ल्ड चॉकलेट डे के मौके पर आपके पार्टनर के लिए खास शायरी लेकर आए है. जिन्हें आप अपने पार्टनर को भेज सकते है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING


1. डेरी मिल्क ने पर्क से कहा, हम दुनिया में सबसे स्वीट हैं,
लेकिन पर्क ने कहा, तुम्हें शायद नहीं पता,
जो इस संदेश को पढ़ रहा है, 
वो हमसे भी ज्यादा स्वीट है।
Happy World Chocolate Day Dear
 


2. आपके जीवन में भरी रही खुशियां अपार,
जैसे भरी होती है चॉकलेट में मिठास.
Happy World Chocolate Day 2023


3. मीठा तो होना ही चाहिए,
मीठे से ज्यादा मीठा प्यार होना चाहिए।
दुनिया में कुछ ना हो इतना मीठा,
जितना मीठा अपना साथ होना चाहिए
Happy World Chocolate Day 2023


4. मिठाई से ज्यादा मीठे हो तुम,
हो इतने तुम स्वीट।
तुम को क्या लाकर दूँ चॉकलेट
तुम हो चॉकलेट से ज्यादा स्वीट।
Happy World Chocolate Day 2023


5. चॉकलेट डे आया तेरी याद लाया,
आ जाओ दिल ने तुझे फिर बुलाया
ऐ तमन्ना तुझे मनाने के लिए
मैंने आज चॉकलेट का पूरा डिब्बा मंगवाया है
Happy World Chocolate Day 2023


6.  करें वादा कि रिश्ता निभाएंगे,
खुशी हो या गम साथ निभाएंगे,
दिन आज खास है, चलो करते हैं मुंह मीठा
चॉकलेट के साथ करते हैं जिंदगी की नई शुरुआत 
Happy World Chocolate Day 2023


7. हर रिश्ते में विश्वास रहे,
जुबान पर हर वक्त मिठास रहे,
यही जिंदगी जीने का है अंदाज,
न खुद रहो, न दूसरों को रहने दो उदास. 
Happy World Chocolate Day 2023


8. हर रिश्ते में विश्वास रहने दो,
जुबान पर हर वक्त मिठास रहने दो,
यही तो अंदाज़ है जिंदगी जीने का,
न खुद रहो उदास, न दूसरों को रहने दो।
Happy World Chocolate Day 2023


9. Five Star की तरह दिखते हो
Munch की तरह शरमाते हो
Cadbury की तरह जब तुम मुस्कुराते हो
Kit Kat की कसम बहुत सुंदर नजर आते हो.
Happy World Chocolate Day 2023


10.  तेरा ये प्यार, लाया है बहार,
प्यार की मिठास से सजा मेरा संसार
वर्ल्ड चॉकलेट डे पर मैं करती हूं प्यार का इजहार
Happy World Chocolate Day 2023


यह भी पढ़ें- World Chocolate Day 2023: आज के दिन अपनों को भेजें ये खास संदेश, विश्व चॉकलेट डे की दें बधाई!