लखीसराय: क्वारंटाइन सेंटर में मची अफरा तफरी, विषैले सांप को देख भाग गए लोग
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar681834

लखीसराय: क्वारंटाइन सेंटर में मची अफरा तफरी, विषैले सांप को देख भाग गए लोग

घटना जिले के पिपरिया प्रखंड के रामचंद्रपुर पंचायत स्थित क्वारंटाइन सेंटर में गुरुवार की रात की है. मिली जानकारी के अनुसार हाथ धोने के लिए लगाए गए बेसिन के उपर विषैला सांप था.

 क्वारंटाइन सेंटर में विषैला सांप मिलने का मामला सामने आया है. (प्रतीकात्मक तस्वीर)

लखीसराय: बिहार के लखीसराय जिले के क्वारंटाइन सेंटर में विषैला सांप मिलने का मामला सामने आया है. घटना जिले के पिपरिया प्रखंड के रामचंद्रपुर पंचायत स्थित क्वारंटाइन सेंटर में गुरुवार की रात की है. मिली जानकारी के अनुसार हाथ धोने के लिए लगाए गए बेसिन के उपर विषैला सांप था.

रात में जब क्वारंटाइन सेंटर में रह रहे लोग हाथ धोने गए, तब सांप वहां से भागने लगा. सांप को देखकर लोग डर भी गए और कुछ समय के लिए अफरातफरी मच गई.बताया जा रहा है कि इस क्वारंटाइन सेंटर में करीब 75 लोग रह रहे हैं.

मजदूरों की मानें तो जिस स्थान पर वॉश बेसिन लगा है, वहां रोशनी की भी पर्याप्त व्यवस्था नहीं थी. हाथ धोने वाले मजदूर का यदि सांप पर ध्यान नहीं पड़ता, तो बड़ी घटना हो सकती थी. इधर सीओ ने बताया कि संभवत: जमीन के नीचे टंकी से ही पाइप के जरिए सांप ऊपर आ गया होगा. केंद्र पर अन्य व्यवस्थाएं पर्याप्त है.