पलामू: ट्रिपल मर्डर कांड में नक्सली के परिजनों को लोगों ने उतारा मौत के घाट, जांच में जुटी पुलिस
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar820324

पलामू: ट्रिपल मर्डर कांड में नक्सली के परिजनों को लोगों ने उतारा मौत के घाट, जांच में जुटी पुलिस

हत्या के बाद आक्रोशित लोगों ने पूर्व नक्सली और उसकी पत्नी को घेर लिया, घेरे जाने के बाद मृतक के परिजनों ने पूर्व नक्सली और उसकी पत्नी दोनों को पीट पीट कर माल डाला और उसके घर को तोड़ फोड़ दिया. 

पलामू: ट्रिपल मर्डर कांड में नक्सली के परिजनों को लोगों ने उतारा मौत के घाट, जांच में जुटी पुलिस.

पलामू: झारखंड के पलामू जिले के मनातू थाना क्षेत्र में ट्रिपल मर्डर कांड का एक मामले सामने आया है. जमीनी विवाद में नक्सली ने ग्रामीण की हत्या कर दी थी. इसके बाद उसके विरोध में मृतक के परिवारवालों ने नक्सली और उसकी पत्नी को पीट-पीट कर मार डाला. 

पलामू जिले के मनातू थाना क्षेत्र के लोगों ने कानून को अपने हाथ में लेकर खुद ही न्याय किया. आपको बता दें कि कुंडीलपुर गांव एक अति नक्सल प्रभावित इलाका है, जहां गांव में किसी विवाद को लेकर दो लोगों में झड़प हो गयी. झड़प के बाद पूर्व नक्सली प्रकाश सिंह ने गांव के ही एक युवक बिनोद सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी.

हत्या के बाद आक्रोशित लोगों ने पूर्व नक्सली और उसकी पत्नी को घेर लिया, घेरे जाने के बाद मृतक के परिजनों ने पूर्व नक्सली और उसकी पत्नी दोनों को पीट पीट कर माल डाला और उसके घर को तोड़ फोड़ दिया. 

एसपी संजीव कुमार ने बताया कि उन्हें सूचना मिली कि मनातू थाना क्षेत्र में तीन लोगों की हत्या हो गई है, जिसे लेकर मौके पर पुलिस पहुंची. सभी मृतक के शव को अपने कब्जे में लेकर मामले की जांच में जुट गई है. 

वही एसपी संजीव कुमार ने बताया कि पूर्व माओवादी नक्सली प्रकाश सिंह अपने घर आया था और किसी बात को लेकर उसके गांव के ही बिनोद सिंह से लड़ाई हुई. उसी दौरान पूर्व नक्सली प्रकाश सिंह ने बिनोद सिंह को गोली मार दी. इसके बाद बिनोद सिंह के परिवारवालों ने मिलकर प्रकाश सिंह और उसकी पत्नी की पीटकर हत्या कर दी.