संविधान बचाओ मार्च निकालने वाले जान लें, लॉकडाउन उसी के अंतर्गत तहत लगाया गया है- JDU
Advertisement

संविधान बचाओ मार्च निकालने वाले जान लें, लॉकडाउन उसी के अंतर्गत तहत लगाया गया है- JDU

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार लगातार समीक्षा बैठक कर उपयुक्त कदम उठा रहे हैं. इस कड़ी में कुछ सख्त कदम उठाने भी पड़ते हैं ये सरकार का विशेषाधिकार है. इसलिए कई अधिकारियों के तबादले भी किए गए.

संविधान बचाओ मार्च निकालने वाले जान लें, लॉकडाउन उसी के अंतर्गत तहत लगाया गया है- JDU.

पटना: बिहार में कोरोना संक्रमण का दर बढ़ता ही जा रहा है. इस बीच नीतीश सरकार के कार्यों की तारीफ करते हुए जेडीयू की प्रवक्ता अंजुम आरा ने कहा कि कोरोना संक्रमण से नियंत्रण की जिम्मेदारी बिहार सरकार की है. हालांकि यहां रिकवरी रेट 67 फ़ीसदी से भी ज्यादा है. संक्रमण नियंत्रण हमारे लिए बड़ी चुनौती है

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार लगातार समीक्षा बैठक कर उपयुक्त कदम उठा रहे हैं. इस कड़ी में कुछ सख्त कदम उठाने भी पड़ते हैं ये सरकार का विशेषाधिकार है. इसलिए कई अधिकारियों के तबादले भी किए गए.

जेडीयू नेता अंजुम आरा ने कहा कि विपक्ष आपस में ही कोरोना फैलाने को लेकर प्रतिस्पर्धा में लगा है. कुछ दिन पहले आरजेडी की ओर से थाली पीटने को लेकर कार्यक्रम चलाए गए जिसमें उनके वरिष्ठ नेता भी संक्रमित हो गए. अब कांग्रेस इस कड़ी में अपना कदम बढ़ा रही है.

उन्होंने कहा कि कांग्रेस की ओर से देश बचाओ संविधान बचाओ मार्च किया गया जिसमें सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाई गई. कांग्रेस के प्रतिनिधियों के अलावा उसमें शामिल हुए तमाम लोगों ने लॉकडाउन के जो मानक है उसका भी उल्लंघन किया.

अंजुम आरा ने कहा कि जो लोग संविधान बचाओ का मार्च निकाल रहे हैं, उन्हें मालूम होना चाहिए कि लॉकडाउन का जो नियम है, उसी संविधान के तहत बना है और उसका वह उल्लंघन कर रहे हैं, मखौल उड़ा रहे हैं.

जेडीयू प्रवक्ता ने कहा कि जनप्रतिनिधियों का आचरण दूसरे को प्रभावित करने वाला होना चाहिए लेकिन यहां उल्टा आचरण दिखाया गया. कानून के धाराओं का कांग्रेस के लोगों ने जमकर उल्लंघन किया है. उनपर कार्रवाई तो होनी ही चाहिए.