Advertisement
trendingPhotos/india/bihar-jharkhand/bihar2416091
photoDetails0hindi

Swapna Shastra: सपने में गणपति का आना किसी लॉटरी से कम नहीं, खुल जाते है तरक्की के रास्ते!

Swapna Shastra: लोग कई तरह के सपनों को देखते हैं. सोने के बाद व्यक्ति को सपना आना बहुत आम बात होता है. स्वप्न शास्त्र में मनुष्य द्वारा देखे जाने वाले विभिन्न प्रकार के सपनों के बारे में बताया गया है. सपनों से मिलने वाले अर्थ और संकेतों के बारे में उल्लेख स्वप्न शास्त्र में किया गया है. कई बार ऐसा होता है कि कुछ लोगों को सपने में किसी न किसी देवी-देवता दिखाई देते हैं. ऐसे में चलिए हम आपको बताते हैं कि सपने में भगवान गणेश का आगमन किस बात का संकेत देता है. 

भगवान गणेश

1/9
भगवान गणेश

जो लोग सपने में भगवान गणेश को हाथी वाले सिर के साथ देखते हैं, इसका अर्थ है कि अन्हें जीवन में आने वाली समस्या को बहुत ही धैर्य और संयम के साथ झेलते हुए उससे बाहर आना है. 

 

गणेश जी स्वप्न

2/9
गणेश जी स्वप्न

गणेश जी को हांथी वाले सिर के साथ देखने का संकेत हैं कि आपको जीवन में आने वाली कठिनाइयों और मुश्किल परिस्थितियों में अपने मनोबल को बांध कर रखने की जरूरत है. 

 

कई सिर वाले गणेश जी

3/9
कई सिर वाले गणेश जी

स्वप्न शास्त्र के मुताबिक जो लोग सपने में बहुत सिर वाले गणेश जी का सवप्न देखते हैं, उन्हें जीवन में आने वाली परेशानियों का सामना अपेन बुद्धि, विवेक और संयम के साथ करने की जरूरत होती है. 

 

परेशानी

4/9
परेशानी

सपने में कई सिर वाले गणेश जी का स्वप्न देखने का अर्थ है कि आपको अपने जीवन और उसमें आने वाली परेशानियों के बारे में अलग-अलग पहलू से सोचने की जरूरत है. 

 

गणेश वाहन मूषक

5/9
गणेश वाहन मूषक

जो लोग सपने में गणेश जी को अपने वाहन मूषक राजा के साथ देखते हैं, इसका संकेत है कि आपको अपने जीवन में आने वाली छोटी-छोटी परेशानियों को बिल्कुल भी अनदेखा नहीं करना है. 

 

मूषकराज

6/9
मूषकराज

स्वप्न शास्त्र के मुताबिक जिन लोगों के सपने में भगवान गणेश अपने मूषकराज के साथ दिखाई देते हैं, उन्हें जीवन में हो रही किसी भी गतिविधियों को हल्के में नहीं लेना है. 

 

भगवान गणेश

7/9
भगवान गणेश

जो लोग सपने में भगवान गणेश को अपने पसंदीदा चीज के साथ देखें, जैसे- मोदक, कमल, कुल्हाड़ी, फंदा आदि. वैसे लोगों को जीवन के विभिन्न पहलू पर ध्यान देने की आवश्यकता होती है. 

 

खुशहाली का माहौल

8/9
खुशहाली का माहौल

कहा जाता है कि लोग घर की खुशहाली और प्रसन्नता के माहौल में भगवान गणेश का स्वप्न देखते हैं, उनके लिए ये स्वप्न काफी मंगलकारी होता है. स्वप्न शास्त्र के मुताबिक घर के शुभ अवसर पर भगवान गणेश का सपने में दिखने से होने वाला काम बड़े ही सफलता और कुशलता के साथ पूरा होता है. 

 

खुशी का अवसर

9/9
खुशी का अवसर

खुशी के अवसर पर भगवान गणेश का स्वप्न देखने का अर्थ है कि आपके जीवन में खुशहाली आने वाली है. परिवार के सदस्यों को सफलता मिलने वाली है. उनके घर-आंगन में खुशियां आने वाली है. आपका और आपके परिवार के सदस्यों के लिए सौभाग्य आना वाला है.