बक्सर में पिकवैन पलटने से 17 लोग घायल, सभी घायलों को अस्पताल में चल रहा इलाज
Advertisement

बक्सर में पिकवैन पलटने से 17 लोग घायल, सभी घायलों को अस्पताल में चल रहा इलाज

बिहार के बक्सर में एक सड़क हादसे में 17 लोगों के घायल हो गए हैं.

बक्सर में पिकवैन पलटने से दर्जन भर यात्री घायल हो गए.

बक्सरः बिहार के बक्सर में एक सड़क हादसे में 17 लोगों के घायल होने की खबर है. बताया जा रहा है कि 17 लोगों में से तीन की हालत गंभीर बनी हुई है. लिहाजा बेहतर इलाज के लिए उन्हें अच्छे अस्पताल में रेफर किया गय है. गंभीर रूप से घायलों में महिला शामिल है.

खबरों के मुताबकि गुरुवार की सुबह को एक पिकअप वैन के पलट जाने से बड़ा हादसा हो गया. पिकअप वैन में सवार 17 लोग घायल हो गए. घटना के बाद सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया. वहीं, तीन की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें रेफर कर दिया गया.

बताया जाता है कि ब्रह्मपुर थाना क्षेत्र के बड़की नैनिजोर के रहने वाले कुछ लोग गुप्ता धाम से दर्शन कर लौट रहे थे. इसी दौरान एनएच 84 पर गरहथा कला के पास पिकवैन चालक की आंख लग गई. और पिकअप वैन असंतुलित होकर पलट गया.

वाहन के पलटने से वैन में सवार 17 लोग घायल हो गए. आनन-फानन में स्थानिय लोगों ने रघुनाथपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर घायलों को पहुंचाया. वहीं, पुलिस को इस बारे में सूचना दी गई. गंभीर रूप से घायलों में दो महिलाओं की हालत अच्छी नहीं है. हालांकि कुछ अन्य घायलों को इलाज के बाद छुट्टी भी दे दी गई है.

वहीं, पुलिस ने गाड़ी को कब्जे में लेकर जांच कर रही है. हालांकि इस घटना में अभी तक किसी की मौत की खबर नहीं मिली है.