पीएम में दैवीय शक्ति है, विपदा का पहले से था आभास, सबके जनधन खाते में भेजे पैसे- मरांडी
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar689041

पीएम में दैवीय शक्ति है, विपदा का पहले से था आभास, सबके जनधन खाते में भेजे पैसे- मरांडी

बाबुलाल मरांडी ने कहा जब प्रधानमंत्री की ओर से जन धन खाता खुलवाया गया और आयुष्मान योजना का शुरुआत किया गया था, तब हम सबों को लगता था कि इसकी क्या आवश्यकता है, 

पीएम में दैवीय शक्ति है, विपदा का पहले से था आभास, सबके जनधन खाते में भेजे पैसे- मरांडी. (फाइल फोटो)

रांची: पीएम नरेंद्र मोदी के मन की बात को सुनने के बाद बीजेपी विधायक दल के नेता बाबुलाल मरांडी ने कहा कि पीएम ने देश की जनता से फिर एक बार कोरोना से बचने के मूल मंत्र को साझा किया. दो गज की दूरी, फेस मास्क, साबुन से हाथ धोना ओर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की अपील उन्होंने लोगों से की है.

बाबूलाल मरांडी ने कहा कि फिर से एक बार प्रधानमंत्री ने लोगों से स्वदेशी अपनाकर आत्मनिर्भर भारत बनाने की अपील की. उन्होंने योग ओर आयुर्वेद को अपनाने पर जोड़ दिया है. साथ ही टेक्नोलॉजी के साथ जीवन को ढालने पर भी जोड़ दिया. 

उन्होंने कहा कि पीएम ने कहा कि आयुष्मान भारत से अब तक एक करोड़ लोगों को लाभ मिला है. 

बाबुलाल मरांडी ने कहा जब प्रधानमंत्री की ओर से जन धन खाता खुलवाया गया और आयुष्मान योजना का शुरुआत किया गया था, तब हम सबों को लगता था कि इसकी क्या आवश्यकता है, 

लेकिन प्रधानमंत्री में एक दैवीय शक्ति है जिससे कि उनको आभास था और आज इस विपदा की घड़ी में सभी चीजों को उपयोग किया गया. उन्होंने जनधन खाते में सीधे पैसे भेजे गए.